
karan johar
बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर Karan Johar इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'Kalank' को लेकर चर्चा में है। हाल ही में करण एयरपोर्ट पर एक ट्रांसपैरेंट डिजाइनर बैग के साथ स्पॉट हुए। देखने में यह बैग भले ही किसी साधारण बैग जैसा हो, लेकिन इस बैग की कीमत जानकर आपके तोते उड़ जाएंगे।
आपको यह जानकर ताजूब होगा कि करण का यह डिजाइनर बैग रंग बदलता है और इसकी कीमत तकरीबन साढ़े सात लाख रुपये है। उनका यह बैग Louis Vuitton का है और इसे लेकर वह हाल ही में एयरपोर्ट पर दिखे थे। बता दें करण जौहर को शॉपिंग का शौक है और वह खरीदारी में लाखों रुपये खर्च कर देते हैं।
करण का ये बैग The rainbow Louis Vuitton का है। इस बैग की कीमत $ 10,495 है यानी 7, 28, 695 रुपये हैं। इतने रुपए में मारुती आल्टो की एसी वाली दो कार खरीद सकते है। एक्सेसरीज के अलावा करण के आउटफिट भी कई बार चर्चा में आ चुके हैं। उनके आउटफिट में जैकेट कलेक्शन बैहद खास है जिसकी शुरुआत लाखों से होती है।
Updated on:
12 Apr 2019 04:09 pm
Published on:
11 Apr 2019 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
