
Kareena Kapoor Khan
नई दिल्ली: जिस तरह फैंस अपने फेवरेट स्टार के दीवाने होते हैं, ऐसे ही स्टार्स के लिए फैंस भी माइने रखते हैं। फिल्म स्टार्स किसी भी मौके पर फैंस का शुक्रिया अदा करने से नहीं चूकते है। लेकिन कई बार यही स्टार्स अपने फैंस पर गुस्सा भी निकाल देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का सामने आया है, जिसमें वो अपनी एक फैन पर गुस्से में चिल्लाती नजर आ रहीं हैं।
फैन गलती से उनसे टकरा गई
दरअसल करीना को जब भी स्पॉट किया जाता है तो वह कैमरों को पोज देती हैं और निकल जाती हैं। बहुत ही कम ऐसा होता है जब वह किसी फैन के साथ सेल्फी खिंचवाती हैं।
एक बार करीना कुछ इसी तरह जल्दी में एक पार्टी से निकल रही थीं कि एक फैन गलती से उनसे टकरा गई। बस फिर क्या था, करीना का गुस्सा फूट पड़ा और वो अपनी फैन पर चिल्लाने लगीं। ये साल 2020 की (fan pushes Kareena Kapoor old video viral) एक होली पार्टी की बात है, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था।
लेकिन करीना उसे डांटने लगती हैं
इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि करीना गुस्से में हैं। करीना गेट से बाहर निकलकर आती हैं और कैमरों को पोज देने लगती हैं। तभी पीछे से आ रही एक फैन गलती से करीना से टकरा जाती है। वह तुरंत ही करीना को सॉरी भी बोलती है, लेकिन करीना उसे डांटने लगती हैं। हालांकि बाद में वह उस फैन के साथ फोटो भी क्लिक करवाती हैं, लेकिन इस दौरान करीना गुस्से में ही होती हैं और फिर तुरंत ही वहां से निकल जाती हैं।
लोग करीना को खरी-खोटी सुना रहे हैं
करीना का यह वीडियो फिर से वायरल हो गया है। वीडियो को देख लोग खूब रिऐक्ट कर रहे हैं और गुस्सा निकाल रहे हैं। जहां कुछ लोग करीना कपूर को खरी-खोटी सुना रहे हैं। तो वहीं कुछ उन फैन्स की भी आलोचना कर रहे हैं जो कुछ भाव न मिलने पर भी स्टार्स के पीछे एक सेल्फी या फोटो के लिए भागते हैं।
करीना कपूर खान के काम की बात करें तो वो आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी। इसके अलावा करीना के पास हंसल मेहता की भी एक फिल्म है।
Updated on:
03 Nov 2021 07:28 pm
Published on:
03 Nov 2021 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
