
Kareena Kapoor Khan Shared Pic With Her New Born Son On Women's Day
नई दिल्ली। जब से बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई थी। तभी से वह सुर्खियों में बनी हुईं थीं। हर कोई बेबो के बच्चे के बारें में जानना चाहता था। वहीं 21 फरवरी को जब एक्ट्रेस ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया, तब एक्ट्रेस के चाहने वालों में बेसब्री और भी बढ़ गई थी। सभी बेबो के बेटे की पहली झलक देखने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच एक्ट्रे्स ने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद पहली तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने एक स्पेशल कैप्शन भी लिखा है। साथ ही उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल भी हो रहा है।
बेटे संग शेयर की क्यूट फोटो
एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर महिला दिवस पर बेटे संग पोस्ट शेयर करते हुए एक खास मैसेज लिखा है। जिसमें वह कहती हैं कि ऐसा कुछ नहीं है जो एक महिला नहीं कर सकती है। इसी के साथ करीना ने सभी महिलाओं को वीमेंस डे की सभी को बधाई भी दी है। पोस्ट में करीना ने International Womens Day हैशटैग को भी यूज किया है। सोशल मीडिया पर करीना का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
शेयर की ब्लैक एंड वाइट फोटो
बेबो ने जो तस्वीर पोस्ट की है। वह ब्लैक एंड वाइट है। इस तस्वीर में उनका बेटा उनके कंधे पर सिर रखे हुए सोता हुआ नज़र आ रहा है। वहीं करीना बड़ी रही सादगी के साथ कैमरे के सामने सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रही हैं। इस फोटो में करीना ब्लैक एंड वाइट फिल्टर का यूज किया है। करीना की इस तस्वीर पर 5 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही कमेंट कर फैंस भी उन्हें महिला दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
फैंस को है करीना-सैफ के दूसरे बेटे के नाम का इंताजर
आपको बता दें अभी तक सैफ अली खान और करीना ने अपने बच्चे का नाम नहीं रखा है। वहीं जब उनका दूसरा बेटा पैदा हुआ था। तब सोशल मीडिया पर बेटे के नाम को लेकर काफी चर्चा भी देखनी को मिली थी। वहीं खबरों के मुताबिक सैफ-करीना देश में फैली कोरोना महामारी के चलते अभी सुरक्षा का खास ध्यान रख रहे हैं और जैसे ही हालात थोड़े ठीक होंगे वो अपने दूसरे बेबी को सभी से मिलवाएंगे भी और उसका नाम भी फैंस संग शेयर करेंगे।
Published on:
08 Mar 2021 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
