नई दिल्ली: टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड तक का सफर तय किया है। करिश्मा संजय दत्त की बायोपिक संजू में नजर आई थीं। थोड़ी देर के लिए बड़े पर्दे पर नजर आने वालीं करिश्मा ने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता। एक्टिंग के अलावा करिश्मा अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। अब हाल ही में उनकी बेहद ही हॉट तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों को करिश्मा तन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। तस्वीरों में करिश्मा ने डेनिम जींस और स्पोर्ट्स ब्रा पहन रखी है। इसके साथ ही, वह खास अंदाज में कैमरे के सामने पोज़ देती हुई नजर आ रही हैं। करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna photos) का फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींच रहा है। उनकी इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही, फैंस कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
#KarishmaTanna pic.twitter.com/p71HqYNwCO
— Troll Sexy Actress (@TrollSexyActres) January 22, 2021
#KarishmaTanna 🔥🔥 pic.twitter.com/OnK6U49QQh
— RohitSharma (@RohitSh_1) January 22, 2021
इससे पहले भी करिश्मा तन्ना अपने बोल्ड अंदाज के कारण सुर्खियों में आ चुकी हैं। करिश्मा ने कुछ वक्त पहले अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह सिर्फ शर्ट पहने हुए नजर आ रही हैं। ब्राउन कलर की शर्ट में करिश्मा त्नना काफी हॉट लग रही थीं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो करिश्मा तन्ना का हाल ही में कतरा (Qatra) रिलीज हुआ था। वह आखिरी बार फिल्म 'संजू' में दिखाई दी थीं। बता दें कि करिश्मा टीवी सीरियल्स के अलावा कई रियलिटी शोज़ में हिस्सा ले चुकी हैं। जिसमें 'जरा नचके दिखा', 'नच बलिए' और 'झलक दिखला जा' जैसे रियलिटी शो शामिल हैं। हालांकि उन्हें बिग बॉस के सीजन 8 (Bigg Boss 8) से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी।
#KarishmaTanna pic.twitter.com/1Uhtip0NPW
— Actress Walls (@ActressWalls) January 22, 2021