सलमान से लेकर कैटरीना तक, शादियों में डांस करने के इतने पैसे लेते हैं ये सुपरस्टार्स
Published: Nov 25, 2021 08:39:26 pm
हर कोई अपने फेवरेट स्टार से मिलना चाहता है। अगर आप भी अपने फेवरेट से मिलना चाहते हैं और उनके साथ मस्ती करना चाहते हैं तो बस आपको अपनी थोड़ी से जेब ढीली करनी पड़ेगी और स्टार आपके सामने होंगे।


Salman and Katrina Kaif
नई दिल्ली। Know about Bollywood celebrity fees to perform in wedding: हर कोई अपने फेवरेट बॉलीवुड स्टार से मिलना चाहता है। लेकिन स्टार्स की सिक्योरिटी इतनी तगड़ी होती है कि उन तक पहुंचना उनसे मिलना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन हां अगर आपके पास पैसा है तो उन्हें आप अपने घर पर बुला सकते हैं। दरअसल बॉलीवुड स्टार्स मोटी फीस लेकर किसी पार्टी, इवेंट या शादी में गाने और नाचने के लिए शामिल होते है। इसी क्रम में हम आपको बता रहे हैं कौन से स्टार्स किसी पार्टी, इवेंट या शादी में शामिल होने के लिए कितनी फीस लेते हैं।