रोज एक पैग पिया करो मीना कुमारी- जब कामयाबी की दास्तां ट्रेजिडी क्वीन को दी गई सलाह
Published: Dec 18, 2021 02:44:55 pm
मीना कुमारी ने महज 4 साल की उम्र फिल्मों में आने से पहले हिंदी के धार्मिक शोज में काम करना शुरू कर दिया था। इसके बाद मीना ने फिल्मों में एंट्री ली और सिनेमा जगत में इतिहास रच दिया था। इतनी कामयाबी के बाद भी मीना की जिंदगी दुखों से भरी हुई थी। ऐसे में डॉक्टर ने रोज एक पैग पीने की सलाह दी थी।


Meena Kumari
नई दिल्ली: ट्रेजिडी क्वीन (Tragedy Queen) के नाम से पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस मीना कुमारी (Meena Kumari) ने कामयाबी का ऐसा इतिहास रचा था जिसके सपने हर एक्ट्रेस देखती हैं। मीना कुमारी ने महज 4 साल की उम्र फिल्मों में आने से पहले हिंदी के धार्मिक शोज में काम करना शुरू कर दिया था। इसके बाद मीना (Meena Kumari Films) ने फिल्मों में एंट्री ली और सिनेमा जगत में इतिहास रच दिया था। इतनी कामयाबी के बाद भी मीना की जिंदगी दुखों से भरी हुई थी। ऐसे में डॉक्टर ने रोज एक पैग पीने की सलाह दी थी।