13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान ने आयुश शर्मा अभिनीत लवरात्रि की घोषणा की

सलमान ने आयुश शर्मा अभिनीत 'लवरात्रि' की घोषणा की  

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Dec 14, 2017

Salman_Khan

Salman_Khan

आखिरकार सुपरस्टार सलमान खान ने गुरुवार को अपने प्रोडक्शन की अगली फिल्म 'लवरात्री' की घोषणा की। इसके साथ वह अपने जीजा (बहन के पति) आयुष शर्मा को अभिनेता के रूप में लॉन्च करने जा रहे हैं। यह सलमान के प्रोडक्शन बैनर सलमान खान फिल्म्स (एसकेएफ) के तहत रिलीज होने वाली पांचवी फिल्म होगी। नवोदित फिल्म निर्देशक अभिराज मिनवाला इसका निर्देशन करेंगे। वैसे इसको लेकर काफी दिनों से चर्चा हो रही थीं। लेकिन अब लगता है फानइली सलमान खान अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म से अपने जीजा आयुष शर्मा को लाॅन्च करेंगे।

सलमान ने खुद गुरुवार को ट्वीट किया, 'एसके फिल्म्स प्रोडक्शन की पांचवी फिल्म 'लवरात्रि' से आयुश शर्मा को पेश करते हुए खुशी महसूस हो रही है। यह अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित होगी। अधिक विवरण जल्द दिया जाएगा।' आयुष सलमान की छोटी बहन अर्पिता के पति हैं। उन्होंने इसके लिए सलमान को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, 'धन्यवाद भाई। इस यात्रा के लिए अभिभूत हूं। विश्वास नहीं है कि यह हो रहा है। 'लवरात्रि' के लिए उत्साहित हूं।' रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की कहानी गुजराती पृष्ठभूमि पर आधारित है। नायिका की घोषणा होना अभी बाकी है। अर्पिता और आयुष वर्ष 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनका आहिल नाम एक बेटा भी है।

बात करें सलमान खान की प्रोफेशनल लाइफ की तो वो दिन टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 11 को होस्ट करने में बिजी हैं साथ ही वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ रोमांस करती नजर आएंगी। बता दें कि ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होने जा रही है। वह इन दिनों सलमान खान अपने 51वें बर्थडे के सेलिब्रेशन की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं। सलमान आगामी 27 दिसंबर को 51 साल के हो जाएंगे, लेकिन आज तक भी वो सिंगल ही है।