30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान हाशमी के ‘Lut Gaye’ से लेकर जैकलीन फर्नांडिस के ‘Paani-Paani’ तक, इन हिंदी गानों के भोजपुरी रीमेक लोगों के बीच लूट रहे वाहवाही

जिस तरह से हिंदी गानों (Bollywood Songs) का क्रेज देखने को मिल रहा है उसी तरह से अब भोजपुरी गानों (Bhojpuri Songs) का भी क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है. ऐसे में आजकल ज्यादा तर भोजपुरी सिंगर्स हिंदी गानों का भोजपुरी वर्जन लाकर लोगों के बीच खूब वाहवाही लूट रहे हैं.

3 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 25, 2022

hindi_songs_bhojpuri_remake.jpg

इमरान हाशमी के 'Lut Gaye' से लेकर जैकलीन फर्नांडिस के 'Paani-Paani' तक, इन हिंदी गानों के भोजपुरी रीमेक लोगों के बीच लूट रहे वाहवाही

हर दिन हिंदी से लेकर भोजपुरी फिल्म के गाने रिलीज होते रहते हैं, जो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच में धमाल मचाते हैं. ऐसे में ज्यादातर भोजपुरी स्टार्स और सिंगर्स हिंदी गानों के रीमेक लाते रहते हैं. अगर देखा जाए तो धीरे-धीरे भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी बदलाव देखने को मिला है. भोजपुरी सिनेमा में कलाकारों से लेकर कहानी तक से एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है.

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अब न केवल कलाकारों पर बल्कि बैकग्राउंड से लेकर कॉस्टियूम तक पर लाखों का खर्चा किया जाता है. ट्रेंड के अनुसार नए-नए गाने हर दिन रिलीज किए जा रहे हैं. ऐसे में कई हाल ही में रिलीज हुए कई भोजपुरी गाने हिंदी गानों से इंस्पायर्ड रहे हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ भोजपुरी वर्जन सॉन्ग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके हिंदी गानों ने लोगों के बीच रिकॉर्डतोड़ व्यूज बटोरे हैं.

यह भी पढ़ें: Zeenat Aman को बेइंतहा पीटते थे मजहर खान, अलग होने के बाद भी एक्ट्रेस के दिल में कहीं न कहीं बरकरार थी मोहब्बत

पानी-पानी सॉन्ग (Paani-Paani Song)

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और बादशाह (Badshah) का गाना 'पानी-पानी' सुपर-डुपर हिट हुआ था. इसके गाने का अब भोजपुरी वर्जन भी आ चुका है. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री ने इसका एक रीमेक बनाया है. इस गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने गाया है. 'पानी-पानी' के भोजपुरी वर्जन ने सोशल मीडिया पर खूब तारीफ बटोरी है.

लूट गए सॉन्ग (Lut Gaye Song)

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के हिंदी गाने 'लूट गए' ने लोगों के दिलों अलग ही जगह बनाई है. आज भी सफर के दौरान ज्यादातर लोग इस गाने को सुनना पसंद करते होंगे. वहीं उनके इस गाने का भी भोजपुरी वर्जन रिलीज किया जा चुका है. गाने के भोजपुरी वर्जन को भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) ने गाया है. ये गाना इतनी खूबसूरती से गाया गया है कि किसी का भी दिल लुभा दे.

परदेसिया सॉन्ग (Pardesiya Song)

बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) का गाना 'परदेसिया' आज तक लोगों के बीच पॉपुलर है. वहीं इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने इस गाने का भोजपुरी वर्जन गाया है और उनका साथ सिंगर शिल्पी राज ने दिया है. दोनों ने इस गाने को बेहद खूबसूरती से लोगों के बीच पेश किया गया था. इस गाने को भी इंटरनेट पर काफी प्यार मिला.

रश्के कमर सॉन्ग (Rashke Qamar Song)

'रश्के कमर' हिंदी गाना बेहद पुराना है. इस गाने को न जाने कितनी बार मॉडिफाई कर कई फिल्मों और एल्बम्स में दिखाया जा चुका है. वहीं इस गाने का भोजपुरी वर्जन भी आ चुका है, जिसको डस्ट्री के पावरस्टार और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) ने गाया है. इस गाने के भोजपुरी वर्जन ने हिंदी वर्जन को फेमस के मामले में कड़ी टक्कर दी है.

यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस को चिढ़ाने के लिए Rajesh Khanna ने Dimple Kapadia संग रचाई शादी, 7 सालों तक चला था अफेयर