scriptMahesh Manjrekar feels Salman Khan is lonely | Mahesh Manjrekar बोले, 'मुझे लगता है कि Salman Khan अकेले हैं, उनके पास भी सुख-दुःख बांटने वाला कोई होना चाहिए | Patrika News

Mahesh Manjrekar बोले, 'मुझे लगता है कि Salman Khan अकेले हैं, उनके पास भी सुख-दुःख बांटने वाला कोई होना चाहिए

Published: Nov 02, 2021 11:23:15 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

सलमान खान (Salman Khan) के वैसे तो कई एक्ट्रेस के साथ अफेयर के चर्चे रहे हैं लेकिन उन्होंने आज तक किसी से शादी नहीं की। हाल ही में महेश मांजरेकर ने कहा है कि उन्हें लगता है कि सलमान खान अकेले हैं।

mahesh-manjrekar.jpg
हॉलीवुड सेलेब्स जिनमे से आती है जबरदस्त बदबू, को-स्टार्स की आ जाती है शामत

सलमान खान के दोस्त फिल्ममेकर महेश मांजरेकर ने एक्टर को लेकर हाल ही में एक इंटरव्यू में काफी खुलकर बातें की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हालिया इंटरव्यू में महेश मांजरेकर ने कहा है कि उन्हें लगता है कि सलमान खान अकेले हैं। महेश ने इस इंटरव्यू में क्या कहा है उसके बारे में आपको विस्तार से बताएंगे पहले जान लीजिए कि महेश के डायरेक्शन में बनी एक्शन फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' में सलमान खान ने एक सिख पुलिस वाले का रोल निभाया है वहीं सलमान के बहनोई आयुष शर्मा इस फिल्म में एक गैंगस्टर के रोल में नज़र आएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.