scriptHollywood celebs from whom there is a tremendous stench | हॉलीवुड सेलेब्स जिनमे से आती है जबरदस्त बदबू, को-स्टार्स की आ जाती है शामत | Patrika News

हॉलीवुड सेलेब्स जिनमे से आती है जबरदस्त बदबू, को-स्टार्स की आ जाती है शामत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 02, 2021 10:10:10 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

आपने सुना होगा कि मशहूर हस्तियों की हर समय विशेष मांगें और शर्तें होती हैं। आपने बहुत से ऐसे लेख देखे होंगे जिनमें सेलेब्रिटीज के सेट पर या जहां कहीं भी हों सितारों के नखरों की खबरें आती रहती है। लेकिन हम आपकों कुछ ऐसे सितारों के बारें में बताने जा रहे है जिनसे बेहद बदबू आती है।

jenif
क्या आपने मशहूर हस्तियों के बारे में सुना है कि वे अपने शरीर की गंध के बारे में चिंतित नहीं हैं या वे कितनी बदबू करते हैं? आज हम हॉलीवुड की ऐसी हस्तियों के बारे में बताएंगे, जो बदबू से परेशान नहीं हैं बल्कि और लोगों को अपनी शरीर की गंध से परेशान करते हैं। हम जिन सेलेब्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, उन्होंने जानबूझकर खुद को डिओडोरेंट्स और परफ्यूम से दूर रखा है क्योंकि उन्हें लगता है कि वे उनके शरीर के लिए हानिकारक हैं। तो क्या आप जानना चाहते हैं कि कौन हैं ये सेलेब्स?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.