Aishwarya Rai जब आराध्या की एक्स्ट्रा केयर की वजह से हो गई थीं ट्रोल, लोगों ने कहा था- बेटी के लिए Army बुला लो
नई दिल्लीPublished: Nov 02, 2021 10:46:38 pm
ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या को खुद से एक पल के लिए भी दूर नहीं होने देती हैं। उनके एक्स्ट्रा केयरिंग के चलते ही कई बार लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन आराध्या छुट्टी मनाने विदेश गए थे। एयरपोर्ट पर लोगों ने देखा कि वो अपनी 9 साल की बेटी का हाथ पकड़ कर चल रही हैं। इसके बाद उन्हें लोग ट्रोल करने लगे। ये पहला मौका नहीं था कि जब लोगों ने ऐश्वर्या को ट्रोल किया हो। तकरीबन दो साल पहले भी कुछ लोगों ने कहा था कि आराध्या की देखभाल के लिए एक फौज की जरूरत है। इसका जवाब ऐश्वर्या ने बड़ी खूबससूरती के साथ दिया था।