मुंबई। बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार मनोज बाजपेयी और राधिका आप्टे को लेकर एक शॉर्ट फिल्म यूट्यूब पर रिलीज हुई। शॉर्ट फिल्म कृति को शिरीष कुंदर ने डायरेक्ट किया है। इसके साथ ही वे इस फिल्म के राइटर और एडिटर भी हैं। लगभग 18 मिनट की यह फिल्म साइको थ्रिलर बेस्ड कहानी है, जो अंत तक सस्पेंस पैदा रखकर आपको बांधे रखती है।