Sidhu Moose Wala के वो फेमस गाने जिन्होंने उन्हें दी ग्लोबल पहचान, बस रह गई यादें
I always say I’m proud to be Punjabi but today I feel shame to be saying the same. A young talented boy just 28 years old, so popular and with such a bright future ahead of him @iSidhuMooseWala killed in Punjab by Punjabi’s. May God bless his soul and he rest in eternal peace. pic.twitter.com/guW4TfnSdu
— King Mika Singh (@MikaSingh) May 29, 2022
मीका सिंह लिखते हैं कि '28 साल का एक यंग टैलेंटेड लड़का जो इतना पॉप्युलर था, फ्यूचर उसका ब्राइट था, लेकिन उसे पंजाब में ही पंजाबियों ने ही इतनी बेरहमी से मार दिया. भगवान उसकी आत्मा को शांति दें'. साथ ही उन्होंने लिखा कि 'मेरी प्रार्थना उसके परिवार के साथ है. मैं पंजाब सरकार से रिक्वेस्ट करता हूं कि वे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. दिल टूट गया'. साथ ही जो वीडियो मीका ने साझा किया था उनके साथ कैप्शन में वो लिखते हैं कि 'मिस यू भाई. आप बहुत जल्दी चले गए. लोग हमेशा आपका नाम, फेम और इज्जत जो आपने कमाई है, उसे याद करेंगे'.
Bro @iSidhuMooseWala you’ve gone way too soon. People will always remember your name, fame, the respect you earned and all your hit records. You made those and they will never be forgotten. Both me and your fans will miss your hit line #Dildanimadasidhumussewala.. pic.twitter.com/fhgWwiIbhc
— King Mika Singh (@MikaSingh) May 29, 2022
मीका ने आगे लिखा कि 'आपके सभी हिट गाने और रेकॉर्ड्स भी याद करेंगे. आपने जो कुछ बनाया है, उसे हम कभी नहीं भूलेंगे. मेरे और आपके फैंस हमेशा आपकी हिट लाइन #Dildanimadasidhumussewala को या करेंगे. रब इनकी आत्मा को शांदि दे और अपने चरणों में इन्हें पनाह दे. सतनाम वाहेगुरु'. मीका सिंह के अलावा शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), आसिम रियाज (Asim Riaz) समेत कई सितारों ने अपना ने दुख जाहिर किया. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला से शनिवार को ही VIP सुरक्षा वापस ली गई थी, जिसके बाद रविवार शाम उनकी हत्या कर दी गई.