scriptmission Raniganj Box Office Collection Day 2 saturday akshay kumar ear | Mission Raniganj Box Office Collection Day 2: अक्षय ने ‘जवान’ को चटाई धूल, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर बवाल | Patrika News

Mission Raniganj Box Office Collection Day 2: अक्षय ने ‘जवान’ को चटाई धूल, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर बवाल

locationमुंबईPublished: Oct 08, 2023 10:33:30 am

Submitted by:

Priyanka Dagar

Mission Raniganj Box Office Collection Day 2: आखिरकार अक्षय कुमार का जादू बॉक्स ऑफिस पर चल ही गया, अक्षय की 'मिशन रानीगंज' ने शनिवार को खिड़की तोड़ कमाई की है।

mission Raniganj Box Office Collection Day 2 saturday akshay kumar earn Gargantuan
अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज ने दूसरे दिन शानदार कमाई की है
Box Office Collection Saturday Report: शनिवार यानी 7 अक्टूबर को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन रानीगंज' (Mission Raniganj) ने कमाल कर दिया फिल्म रिलीज के दूसरे दिन ही जबरदस्त कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर छा गई। फिल्म ने वीकेंड पर जवान को भी पछाड़ दिया है। मिशन रानीगंज ने उम्मीद से ज्यादा का कलेक्शन किया है और ये सिर्फ शनिवार की कमाई की बात हो रही है अभी रविवार का कलेक्शन और रिकॉर्ड तोड़ हो सकता है। फिल्म की ओपनिंग पर महज 2.8 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं वीकेंड पर ये कलेक्शन डबल हो गया है Sacnilk के ट्रेड के अनुसार मिशन रानीगंज ने शनिवार 7 अक्टूबर रिलीज के दूसरे दिन छप्पर फाड़ कमाई की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.