8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

61 साल की एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने ऑटोबायोग्राफी में किया खुलासा, बेटी के जन्म के वक्त सी-सर्जरी के लिए नहीं थे पैसे

एक्ट्रेस जितना अपनी फिल्मी दुनिया को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, उससे कहीं ज्यादा वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ जाती हैं। वैसे ही एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपनी जिंदगी में बहुत दुखों को झेला है और सिंगल मदर के तौर पर बेटी मसाबा की भी अकेले ही परवरिश की। 61 साल की एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' में किया है। उन्होंने इसमें अपने उस किसे को भी बताया है जब डिलीवरी के लिए उनके पास सर्जरी कराने के पैसे नहीं थे। उनकी बेटी मसाबा ने इस ऑटोबायोग्राफी के कुछ अंश अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं, जिन्हें खूब पढ़ा जा रहा है।

3 min read
Google source verification
neena_gupta_and_vivian_richards.png

मुंबई। वेटरन एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से प्यार किया और इस प्यार के चलते उनके बेटी मसाबा का जन्म हुआ। लेकिन नीना को विवियन को प्यार बहुत लम्बे समय तक नहीं मिल पाया और उन्हें अकेले ही बेटी की परवरिश करनी पड़ी। यहां तक कि जब उनकी बेटी होने वाली थी, तब नीना के पास महज 2000 रुपए थे। एक्ट्रेस का कहना है कि ये पैसे सामान्य डिलीवरी के लिए तो पर्याप्त थे, लेकिन सिजेरियन के लिए नहीं। हाल ही मसाबा ने मां की आत्मकथा का एक पार्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें इस बात का जिक्र है।

'बैंक में महज 2000 रुपए थे'
नीना गुप्ता की विवियन रिचर्ड्स से बेटी मसाबा पेशे से डिजाइनर हैं। हाल ही उन्होंने अपनी मां की आत्मकथा 'सच कहूं तो' का एक किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में मसाबा ने लिखा है,' जब मैं पैदा हुई थी, तब मेरी मां के बैंक अकाउंट में 2000 रुपए की रकम थी। शुक्र है कि उनके काटे गए टैक्स को उसी दौरान वापस कर दिया गया और यह राशि 12000 रुपए हो गई। असल में मेरा जन्म सिजेरियन डिलीवरी से हुआ था। जब मैं मां की आत्मकथा पढ़ रही थी, मैंने कई चीजें सीखीं और पता लगा कि कितना कठिन समय मां को बिताना पड़ा। मैं रोज बहुत कड़ी मेहनत करती हूं और किसी को ऐसा मौका नहीं देती कि जो मैं डिजर्व करती हूं, वो न दे। सिर्फ इसलिए कि मैं उसे वो सूद सहित वापस दे सकूं, जो उन्होंने मुझे संसार में लाने के लिए किया।'

यह भी पढ़ें : न बॉयफ्रेंड न लम्बे समय तक पति का साथ, नीना गुप्ता ने कहा- मेरे पिता मेरे बॉयफ्रेंड थे

आत्मकथा के इस पेज पर दर्ज है नीना का दर्द
मसाबा ने जो फोटो इस पोस्ट में शेयर की है, वह आत्मकथा के एक पन्ने का फोटो है। इसमें नीना के शब्दों में लिखा है,' जैसे ही मेरी ड्यू डेट आ गई, मुझे चिंता होने लगी, क्योंकि मेरे बैंक खाते में बहुत कम पैसा था। मैं सामान्य डिलीवरी का खर्चा उठा सकती थी क्योंकि इसके लिए केवल 2000 रुपए लगते। लेकिन मुझे पता था कि अगर सिजेरियन की नौबत आई तो मैं परेशानी में आ जाउंगी, क्योंकि इसकी लागत करीब 10000 रुपए होती है। सौभाग्य से मेरी डिलीवरी के पहले टैक्स के काटे हुए 9000 हजार रुपए आ गए थे। इस तरह मेरे बैंक में कुल 12000 रुपए हो गए थे। अच्छा हुआ कि ये पैसा आ गया, क्योंकि मुझे डॉक्टर ने बता दिया था कि सिजेरियन डिलीवरी होगी। इस दौरान मेरे पिता बच्चे के जन्म के दौरान मदद के लिए आ गए थे। उनका कहना था कि ये ज्यादा पैसा लेने का तरीका है।'

यह भी पढ़ें : Masaba Gupta का छलका दर्द: बोलीं- माता-पिता के अधूरे रिश्ते के कारण लड़के करते थे गंदे कमेंट्स

गौरतलब है कि नीना गुप्ता को वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से प्यार हो गया था। उस दौरान वेस्ट इंडीज टीम का दौरा भारत में था। मुंबई में एक पार्टी के दौरान नीना और विवियन की मुलाकात हुई थी। दोनों में वैसे कुछ भी कॉमन नहीं था, लेकिन प्यार की चिंगारी सुलग गई। इस प्यार से उनके एक बच्ची पैदा हुई। नवंबर 1989 में पैदा हुई इस बच्ची का नाम मसाबा रखा गया। विवियन पहले से शादीशुदा थे, लेकिन पत्नी से अलग हो चुके थे। उनके इस शादी से दो बेटियां थी।

आपको बता दें, नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी 14 जून को लॉन्च हुइ थी। उनकी ऑटोबायोग्राफी में एक्ट्रेस के बचपन से लेकर एक्ट्रेस बनने और सिंगल मॉम के रूप बेटी मसाबा की परवरिश करने से लेकर अब तक की सारी कहानी को बयां किया गया है।