21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Neha Kakkar ने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ ‘बूटी शेक’ पर किया डांस, बार-बार देखा जा रहा वीडियो

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का वीडियो हुआ वायरल बूटी शेक पर दोनों का क्यूट डांस वीडियो आया सामने फैंस को पसंद आया नेहा का क्यूट डांस

2 min read
Google source verification
Neha Kakkar and Rohanpreet Singh

Neha Kakkar and Rohanpreet Singh

नई दिल्ली | बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन अपने पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं। अब नेहा ने अपने भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के गाने बूटी शेक (Booty Shake) पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है। रिसेन्टली टोनी का नया गाना बूटी शेक रिलीज हुआ जिसमें उनके साथ साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी नजर आ रही हैं। ये गाना खूब पसंद किया जा रहा है। इसी गाने पर नेहा ने भी अपनी एक वीडियो क्लिप शेयर की है। नेहा और रोहनप्रीत दोनों ही वीडियो में बेहद ही क्यूट लग रहे हैं।

कड़ी मेहनत से Miss India First runner up बनी ऑटो ड्राइवर की बेटी मान्या सिंह, सुबह पढ़ाई और शाम में बर्तन धोने का किया काम

बूटी शेक पर थिरेक नेहा और रोहनप्रीत सिंह

नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया है। खास बात ये है कि नेहा और रोहनप्रीत ने एक जैसे ही कपड़े पहनकर रखे हैं। ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में नेहा और रोहनप्रीत बहुत ही क्यूट लग रहे हैं। नेहा ने कैप्शन लिखा- बूटी शेक विद रोहनप्रीत सिंह।

नेहा ने अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ को गाने के लिए बधाई भी दी है। नेहा को इस वीडियो में कुछ ही घंटे में पांच लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं फैंस दोनों को सबसे ज्यादा क्यूट कपल बता रहे हैं।

पति रोहित रेड्डी से मिलती है Anita Hassanandani के बेटे की शक्ल, अस्पताल में खुद बोलीं- नाक बिल्कुल तुम पर गई है.. देखें वीडियो

फैंंस को पसंद आया नेहा और रोहनप्रीत का क्यूट वीडियो

नेहा के वीडियो पर फैंस खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं रोहनप्रीत ने भी कमेंट कर दिल वाले इमोजी के साथ कई रोमांटिक इमोजी बनाए हैं। बता दें कि इससे पहले नेहा ने रोज डे पर रोहनप्रीत सिंह को टैग करते हुए एक पोस्ट किया था जो खूब वायरल हुआ था। हाल ही में नेहा और रोहनप्रीत इंडियन आइडल 12 में कपल के रूप में पहुंचे थे। इस दौरान नेहा ने रोहनप्रीत को अपनी जिंदगी बताया था। दोनों की क्यूट केमेस्ट्री और बॉन्डिंग सभी को बेहद पसंद आती है।