23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला और सिम्बा के साथ बिताए पलों को किया शेयर, पोस्ट हुआ वायरल

Parag Tyagi And Shefali Jariwala: दिवंगत अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, इस पोस्ट ने शेफाली और सिम्बा के बीच गहरे रिश्ते को दर्शाया और बताया कि दोनों एक-दूसरे के बिना पूरी तरह से नहीं रह पा रहे हैं…

2 min read
Google source verification
पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला और सिम्बा के साथ बिताए पलों को किया शेयर, पोस्ट हुआ वायरल

(फोटो सोर्स: शेफाली जरीवाला X)

Parag Tyagi: दिवंगत अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी केनिधन के बाद की स्थिति और अपने पालतू कुत्ते सिम्बा के साथ अपने दिल के भावनाओं का जिक्र किया। इस पोस्ट के द्वारा पराग त्यागी ने शेफाली और सिम्बा के बीच गहरे रिश्ते को दर्शाया और बताया कि दोनों एक-दूसरे के बिना पूरी तरह से नहीं रह पा रहे हैं।

पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला और सिम्बा के साथ बिताए पलों को किया शेयर

बता दें कि पराग त्यागी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो और उनका प्यारा पेट सिम्बा नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने एक दिल छूने वाली कैप्शन लिखी, जिसमें उन्होंने कहा 'सिम्बा मां से, दुनिया की सबसे प्यारी मां के लिए। परी अपने नन्हे सिम्बा से सबसे ज्यादा प्यार करती थी और सिम्बा अपनी माँ से। आज एक महीना हो गया है, सिम्बा ने शेफाली को नहीं देखा है, लेकिन वो तुम्हारी मौजूदगी को अब भी महसूस कर सकता है। वो तुम्हारे प्यार, तुम्हारी उपस्थिति और तुम्हारे स्नेह को चारों ओर महसूस करता है। माँ, खुश रहो, धन्य रहो। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता हूँ।' साथ ही पराग ने आगे लिखा कि 'प्रार्थना करती रहो और मेरी माँ से प्यार करती रहो। सभी प्यारे दोस्तों को ढेर सारा प्यार - सिम्बा जरीवाला त्यागी।'

इस वीडियो में एक और खास चीज देखने को मिली। कमरे के एक कोने में पूजा की चौकी रखी हुई थी, जिसे शेफाली के निधन के बाद भी बरकरार रखा गया है। ये चौकी उसी दिन की है जब शेफाली के घर सत्यनारायण की पूजा रखी गई थी। ये दृश्य ये दिखाता है कि पराग और सिम्बा ने शेफाली के प्रति अपनी श्रद्धा और प्यार को कैसे बनाए रखा है। शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून 2025 को हुआ था, जब वो सिर्फ 42 साल की थीं। शेफाली को सबसे ज्यादा पहचान उनके हिट गाने "कांटा लगा" से मिली, जो आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। उनके निधन ने ना केवल उनके परिवार को बल्कि उनके फैंस को भी गहरी शोक में डाल दिया है।