31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उम्मीद से भी ऊपर निकला ‘पठान’ का ट्रेलर, फिल्म में दमदार एक्शन देख चकराया लोगों का सिर

इन दिनों शाहरुख खान और दीपिका की अपकमिंग फिल्म पठान खूब चर्चा में है। फिल्म को लेकर खासा बज़ देखने को मिल रहा है। गाने से अब तक दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं और अब फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर वाकई दमदार है।

2 min read
Google source verification
pathaan trailer out

pathaan trailer out

शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग को लेकर जहां बवाल कटा हुआ है तो वहीं फिल्म को लेकर फैंस में क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर के रिलीज होते ही ये ट्रेंड करने लगा है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत जॉन अब्राहम से होती है। उनकी एंट्री वाकई काबिले तारीफ है। इसके बाद होती है शाहरुख कान की एंट्री। शाहरुख की दमदार आवाज के साथ उनकी एंट्री कराई गई है।

ट्रेलर में उनका डायलॉग लोगों को भा गया है। इसमें वो कहते नजर आते हैं- पार्टी अगर पठान के घर रखोगे तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा ही और इसके बाद वो जबरदस्त एक्शन के साथ सामने आते हैं। वहीं दीपिका ने भी अपने एक्शन सीन्स से सभी को हैरान किया है। वो कभी लोगों को उड़ाते तो कभी प्लेन से छलांग मारते नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें- उर्फी जावेद ने फिर लिया पंगा

ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से फैंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज और बढ़ गया है।

दीपिका पादुकोण के केसरी रंग की बिकिनी पहने पर आपत्ति जताई जा रही है। भगवा रंग के आउटफिट को लेकर राजनेता और दक्षिणपंथी समर्थक विरोध कर रहे हैं। विरोध के बाद सेंसर बोर्ड ने दीपिका के बिकनी वाले सीन पर भी कांट-छांट की है।

वहीं फिल्म के दृश्यों में कुछ और बदलाव कराने के बाद इसे U/A सर्टिफिकेट थमा दिया गया है। 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'पठान' में शाहरुख, दीपिका और जॉन एक अहम भूमिका निभा रहे हैं।

ये भी पढे़ं- इस फेमस एक्टर की बेटी है 'शाकुंतलम' के ट्रेलर में शेर पर बैठी बच्ची