scriptallu arjun daughter arha in samantha ruth prabhu film shaakuntalam trailer | इस फेमस एक्टर की बेटी है 'शाकुंतलम' के ट्रेलर में शेर पर बैठी बच्ची, आपने पहचाना क्या? | Patrika News

इस फेमस एक्टर की बेटी है 'शाकुंतलम' के ट्रेलर में शेर पर बैठी बच्ची, आपने पहचाना क्या?

locationनई दिल्लीPublished: Jan 10, 2023 10:28:46 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म शाकुन्तलम का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म के ट्रेलर में शेर पर बैठी बच्ची ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, क्या आप जानते हैं कौन है वो बच्ची? नहीं तो चलिए हम बताते हैं।

allu arjun daughter arha
allu arjun daughter arha
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म 'शाकुंतलम' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर के आते ही ट्रेंड करने लगा है। लोगों को ये खूब पसंद आ रहा है। ट्रेलर में सामांथा का बिल्कुल नया अवतार देखने को मिल रहा है। वो राजकुमारी के रुप में प्यारी लग रही हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.