प्रोड्यूसर अतुल किशन ने बेबिका धुर्वे के ‘बिग बॉस में जाने’ और ‘भीख मांगने’ वाले आरोपों पर दिया बयान, बोले- सबूत पेश करें…
Producer Atul Kishan On Bebika Dhurve: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की फेमस कंटेस्टेंट रही बेबिका धुर्वे को चल रहे विवाद पर प्रोड्यूसर अतुल किशन ने करारा जवाब दिया है।
Producer Atul Kishan React Bebika Dhurve Controversy: बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर अतुल किशन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। उन्होंने बेबिका धुर्वे द्वार खुद पर लगे इल्जाम पर चुप्पी तोड़ी है। पूरे मामले से सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। बेबिका ने जहां अपने गाने ‘बोटी-बोटी’ से सुर्खियां बटोरी तो वहीं उनके प्रोड्यूसर रहे अतुल किशन ने उनपर हमला बोल दिया। उन्होंने बेबिका पर बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाया। अतुल किशन का जैसे ही ये बयान सामने आया, बेबिका ने भी तीखी बयानबाजी शुरू कर दी। वहीं, फैंस ने भी पूरे मामले पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए।
अतुल किशन और बेबिका धुर्वे का बढ़ रहा विवाद (Producer Atul Kishan React Bebika Dhurve Controversy)
अतुल किशन और बेबिका का विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक तरफ अतुल किशन हैं तो वहीं बेबिका भी अपनी बातों को खुलकर रख रही हैं। बेबिका ने अपने सोशल मीडिया पर इस विवाद को लेकर एक पोस्ट किया था। उन्होंने कहा, “अतुल किशन यह सब सिर्फ अपनी पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं, ताकि उन्हें बिग बॉस में एंट्री मिल सके। मैंने पिछले साल ही उनकी पूरी पेमेंट कर दी थी।” इसी पोस्ट के जवाब में अतुल किशन ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, “हमारे समझौते के अनुसार भुगतान की कुल रकम 1.3 लाख रुपए थी, जिसमें से बेबिका ने सिर्फ 70 हजार रुपए ही दिए हैं। इसके अलावा, मैंने उन्हें 40 हजार रुपए उधार दिए थे जो उन्होंने वापस तो किए, पर वह हमारे एग्रीमेंट का हिस्सा नहीं हैं वो अलग पैसे हैं। जिसे इन पैसों में जोड़कर नहीं देख सकते।”
अतुल किशन ने स्क्रीनशॉट किया शेयर (Atul Kishan Bebika Dhurve Controversy)
अतुल ने आगे बेबिका को चुनौती देते हुए कहा, “अगर बेबिका यह दावा करती हैं कि मैंने बिग बॉस में जाने के लिए भीख मांगी है, तो उनके पास इसका कोई सबूत भी होना चाहिए। मैं कभी भी किसी से भीख नहीं मांगता और अगर उनके पास कोई प्रमाण है, तो उसे सबके सामने लाएं, सोशल मीडिया पर शेयर करें।” बता दें, अतुल ने उनकी चैट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था, जिसमें जिसमें दिखाया गया था कि वह मई से ही उनसे भुगतान करवाने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रोड्यूसर अतुल किशन के सबूत मांगने पर बेबिका धुर्वे ने साधी चुप्पी (Atul Kishan Instagram)
अतुल किशन ने जब से बेबिका को सबूत पेश करने की बात की है तब से ही बेबिका की ओर से कोई नई प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे यूजर्स उनकी अगली चाल का इंतजार कर रहे हैं। यह विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है, और सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के समर्थन में लोग जमकर अपनी राय दे रहे हैं।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / प्रोड्यूसर अतुल किशन ने बेबिका धुर्वे के ‘बिग बॉस में जाने’ और ‘भीख मांगने’ वाले आरोपों पर दिया बयान, बोले- सबूत पेश करें…