scriptpunit pathak marriage bharti singh and harsh dance like crazy trolled | पुनीत पाठक की शादी में जमकर नाची Bharti Singh, ट्रोलर्स बोले- पता नहीं कौन सा नशा करती है | Patrika News

पुनीत पाठक की शादी में जमकर नाची Bharti Singh, ट्रोलर्स बोले- पता नहीं कौन सा नशा करती है

locationनई दिल्लीPublished: Dec 13, 2020 02:34:00 pm

Submitted by:

Neha Gupta

  • भारती सिंह ने पुनीत पाठक की शादी में जमकर किया डांस
  • यूजर्स ने डांस देखने के बाद साधा निशाना
  • ड्रग्स केस में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया फंस चुके हैं

Bharti Singh in Punit Pathak wedding
Bharti Singh in Punit Pathak wedding

नई दिल्ली | डांस इंडिया डांस (Dance India Dance) से अपने करियर की शुरुआत करने वाले कोरियोग्राफर, डांसर और एक्टर पुनीत पाठक (Punit Pathak) ने 11 दिसंबर को अपनी मंगेतर निधि मूनी सिंह से शादी रचा ली है। पुनीत की शादी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। पुनीत की शादी में उनके अच्छी दोस्त और कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपने पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के साथ पहुंची थी। वैसे तो भारती पुनीत की शादी के हर फंक्शन में दिखाई दी। अब उनके इसी फंक्शन से कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें वो खूब मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। भारती और हर्ष जमकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसपर वो एक बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.