30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘राजेश खन्ना को पता था उनका आखिरी समय आ गया है’, एक्टर के करीबी दोस्त का खुलासा

बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना की करीबी दोस्त रहे प्रकाश रोहरा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि एक्टर को पता चल गया था कि उनका आखिरी समय आ गया है। हालांकि वे इस बात से डरे नहीं क्योंकि उन्हें अपने स्वास्थ्य की जानकारी थी और वे थोड़े बहुत ज्योतिषी भी थे।

2 min read
Google source verification
rajesh_khanna_last_days.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना को उनकी पुण्यतिथि (18 जुलाई) पर फैंस ने याद किया और श्रद्धांजलि दी। फिल्म इंडस्ट्री में काका के नाम से मशहूर राजेश खन्ना के करीबी दोस्त प्रकाश रोहरा ने इस मौके पर कुछ यादें शेयर की हैं। एक इंटरव्यू में प्रकाश ने एक्टर के व्यक्तित्व और निजी जीवन के बारे में अनसुनी बातें बताईं। उनका कहना है कि राजेश जीवन के आखिरी पलों तक राजा की तरह जिए। प्रकाश ने कहा कि एक्टर का पता था कि उनका टाइम आ गया है, लेकिन उन्हें इस बात का कोई डर नहीं था।

दोस्त ने कहा- काकाजी को पता था कि उनका टाइम आ गया
राजेश खन्ना के दोस्त और बिजनेस पार्टनर प्रकाश रोहरा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि 'काकाजी को पता था कि उनका टाइम आ गया है, लेकिन उन्हें इस बात का डर नहीं था क्योंकि वे अपने स्वास्थ्य के बारे में जानते थे और वे थोड़े बहुत ज्योतिषी भी थे। हालांकि उनके डॉक्टर ने एक्टर को नहीं बचा पाने को लेकर निराशा जताई थी। अंतिम दिनों में काकाजी ने फिल्म 'आनंद' की एक डीवीडी डॉक्टर को गिफ्ट की थी। वे मानते थे कि उनका असल जीवन वैसा ही था, जैसा उस फिल्म में उनके किरदार का था।'

यह भी पढ़ें : पिता राजेश खन्ना को याद कर इमोशनल हुईं बेटी ट्विंकल खन्ना, बोलीं- 'वह अभी भी जीवित हैं'

आखिरी पलों तक जी राजा की तरह जिंदगी
प्रकाश ने आगे बताया कि, 'राजेश खन्ना जीवन के आखिरी पलों तक राजा की तरह जिए। मीडिया में एक्टर के परिवार और आर्थिक हालत के बारे में जो कुछ लिखा गया, वो गलत है, क्योंकि मैं उनकी जिंदगी का गवाह हूंं। वे कहते थे कि ये वही मीडिया है जिसने मेरी स्ट्रगल के टाइम में मदद की थी।'

यह भी पढ़ें : मरने से पहले राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से जताई थी अंतिम इच्छा कहा था- सुपरस्टार की तरह करना विदा, राजा मौत के बाद भी राजा ही होता है

दोस्तों ने दिखाया नीचा
प्रकाश के अनुसार,'काकाजी कहते थे,इस इंडस्ट्री में रिश्ते हर शुक्रवार को बदलते हैं। उन्हें लगता था कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके कुछ साथी जिनकी उन्होंने शुरूआती दौर में मदद की थी, उन्होंने एक्टर को नीचा दिखाया। इनमें से एक कलाकार ने उनकी एक फिल्म में उन्हें रिप्लेस किया था। इसमें राजेश का एक फेमस डायलॉग था जो एक्टर के मूवी छोड़ने के बाद भी ज्यों का त्यों रखा गया।' प्रकाश ने बताया,'मुझे याद है जब काकाजी अमिताभ बच्चन से लाइफटाइम अवॉर्ड लेकर मकाउ से लौटे थे। तब उनसे पूछा गया कि वे अमिताभ के साथ दोबारा काम क्यों नहीं करते। इस पर काकाजी ने कहा था,'क्यों नहीं? लेकिन ऐसी फिल्म बनाने के लिए कोई प्रोड्यूसर तो हो।'