8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुदकुशी क्यों करना चाहते थे राजेश खन्ना?

राजेश खन्ना बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेताओं में गिने जाते है। सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपने करियर में कई हिट फिल्में की। उनका करियर और स्टारडम हर एक्टर का सपना है। मगर राजेश खन्ना के जीवन में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्होंने खुदखुशी करने की सोच ली थी। चलिए बताते हैं ऐसा क्या हुआ था राजेश खन्ना के साथ...

3 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Jan 16, 2022

खुदकुशी क्यों करना चाहते थे राजेश खन्ना?

खुदकुशी क्यों करना चाहते थे राजेश खन्ना?

ऐसा कई दफा देखा गया है अक्सर ऐसा होता है कि नाकामयाबी इंसान पर इस कदर हावी हो जाती हैं कि गुस्से में कुछ भी कर बैठता है। ऐसा ही कुछ राजेश खन्ना के फिल्मी करियर में हुआ, जब राजेश की एक के बाद एक 7 फिल्में लगातार फ्लॉप होती गई जबकि अमिताभ बच्चन का सितारा चमकता जा रहा था। एक दिन ऐसा भी आया जब उन्होंने समुद्र में ढूब कर जान देनें की सोची।

कहा जाता है कि सफलता पाने से ज्यादा उसे संभालना मुश्किल है और शायद ऐसा ही हुआ राजेश खन्ना के साथ। लगातार 15 हिट फिल्में देकर उन्होंने रिकॉर्ड तो बना लिया लेकिन इस स्टारडम को वो अच्छी तरह से संभाल नहीं पाए। कामयाबी के रंग में रंगे राजेश खन्ना अकसर देर रात तक पार्टियां करने लगे। इन पार्टियों का असर उनके शरीर के साथ-साथ उनके रिश्तों पर भी पड़ने लगा था। उनके अंदर के अनकहा सा दर्द बैठ गया था। उनके खत्म होते करियर के स्ट्रेस में उनकी शादीशुदा जिंदगी भी पिसने लगी थी।

'राजेश खन्ना: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज फर्स्ट सुपरस्टार' लिखने वाले 'यासिर उस्मान' ने भी 'काका' के जीवन से जुड़े कई खुलासे किए हैं। यासीर ने डिंपल और राजेश खन्ना ने रिश्ते पर भी फोकस किया है। यासिर उस्मान ने राजेश खन्ना की जीवनी में लिखा था कि राजेश खन्ना के अंदर जल रही नाकामी की आग को हर शाम की शराब और भी ज्यादा भड़का देती थी। बात साल 1976 की है जब इसी साल की शुरुआत में राजेश खन्ना की फिल्म ‘महाचोर’ बुरी तरह फ्लॉप हुई। जहां एक तरफ उनका और डिंपल का रिश्ता टूटता नजर आ रहा था वहीं दूसरी तरफ काका करियर के ढलान पर थे जिसके बाद राजेश खन्ना धीरे-धीरे शराब के नशे में डूबते गए।

यह भी पढ़े - अमिताभ बच्चन की फोटो देख भाग गई थी रेखा


शराब के नशे में भी राजेश नाकामी का गम नहीं मिटा पा रहे थे, इस नाकामयाबी के सफर के वक्त ऐसा वाक्य हुआ जिससे डिंपल कपाड़िया बुरी तरह डर गई। एक रात हमेशा की तरह डिंपल और स्टाफ काका को छोड़ सोने चले गए लेकिन उस रात ऐसा हुआ जिसने डिंपल को बुरी तरह डरा दिया। अचानक राजेश खन्ना के जोर-जोर से चीखने और रोने की आवाज आई, तभी डिंपल और स्टाफ भागते हुए टैरेस पर पहुंचा जहां काका फूट-फूटकर रो रहे थे।

राजेश खन्ना जिंदगी से कितने उदास थे इस बात का पता उस वक्त चला जब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका दिल आत्महत्या करने का होता है। यासिर उस्मान के मुताबिक, राजेश खन्ना खुदकुशी करना चाहते थे क्योंकि वो नाकामी की वजह से पूरी तरह डिप्रेशन में जा चुके थे। जिस तरह अंजू महेन्द्रू पहली गर्लफ्रेंड होने के बावजूद काका की कामयाबी नहीं संभाल पाई थीं, उसी तरह डिंपल कपाड़िया काका की नाकामयाबी को नहीं संभाल सकीं। राजेश खन्ना के ढलते करियर के बोझ तले, उनकी शादी पिसने लगी थी। बात यहां तक पहुंच गई कि राजेश खन्ना और उनकी पत्नी डिंपल के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर लड़ाईयां शुरू हो गईं। उनकी ये लड़ाईयां सिर्फ उनके घर के अंदर ही नहीं बल्कि मीडिया में भी डिस्कस होने लगीं। एक लेख में तो ये तक छपा कि राजेश ने डिंपल की पिटाई तक कर दी जिसके बाद डिंपल अपना घर छोड़कर अपने पापा के घर चली गईं।

यह भी पढ़े - अमिताभ बच्चन ने करीना कपूर के पैर क्यों धोए?


डिंपल कपाड़िया ने अपने एक इंटरव्यु में कहा था, "मैंने पापा के घर वापस जाने की ग़लती कर दी। मैंने जाते वक़्त ये सोचा तक नहीं कि वो आख़िरी जगह है जहां मुझे जाना चाहिए था, ख़ास तौर पर उस वक़्त जब मेरे और काका के बीच बहुत ज़्यादा गलतफहमियां थीं। मैं ट्विंकल को अपने साथ ले गई और काका के साथ बातचीत करने तक से इंकार कर दिया। यही नहीं मैंने तो तलाक़ के कागज़ात भी तैयार करवा लिए।" लेकिन कुछ समय बाद अपने इस नाजुक रिश्ते को संभालने के लिए डिंपल फिर अपने घर वापस लौंटी। वहां आकर पता चला कि अभी भी उनका रिश्ता वैसा ही ही। इन दोनों के रिश्ते में जो सबसे बड़ी परेशानी रही वो थी बातचीत की कमी।

दरअसल, राजेश खन्ना इस दर्द को अकेले ही झेलते रहते। डिंपल सोचती थी कि आज राजेश उनसे अपनी दिन की बात करेंगे लेकिन ऐसा कभी होता ही नहीं। इसी खामोशी ने डिंपल-राजेश के रिश्ते में दूरिया बढ़ा दी थी। इस घटना के बाद डिंपल ने ख़ुद को बदलने और हालात से समझौता करने का फैसला कर लिया।

यह भी पढ़े - मैं सलमान खान को पसंद नहीं करता था : आमिर खान