
Rakhi Sawant husband Adil Khan Durrani
Rakhi Sawant Wedding: आदिल खान दुर्रानी से महज सप्ताह भर पहले एक्ट्रेस राखी सावंत ने निकाह कबूल किया था, लेकिन अचानक से ना जाने रोती-बिलखती मीडिया के सामने राखी ने अपनी शादी को लेकर दर्द बांटा। दरअसल, राखी सावंत का यह कहना था कि आदिल ने उनसे शादी तो कर ली है, लेकिन वह राखी और उनकी शादी को सबके सामने कबूल करना नहीं चाहते। राखी का यह भी कहना था कि उनकी शादी की खबर उनकी मां जया सावंत को नहीं पता है क्योंकि राखी की मां जया सावंत इस समय अस्पताल में एडमिट हैं और कैंसर जैसी खतरनाक बिमारी का इलाज करा रहीं हैं। ऐसे में अब शादी के हफ्ते भर बाद आदिल खान दुर्रानी मीडिया के सामने आएं हैं और उन्होंने खुलकर पूरी दुनिया के सामने अपनी और राखी के निकाह की बात को कबूल किया है और कहा है कि उन्होंने किसी को धोखा नहीं दिया है। इसलिए वह सोशल मीडिया के सामने अपनी शादी (Rakhi Sawant-Adil Khan) का ऐलान कर रहें हैं।
यह भी पढ़ें: 'RRR' ऑस्कर की रेस से हुई आउट, 'NTR' का करारा जवाब
Rakhi Sawant-Adil Khan Wedding
बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) के शौहर आदिल खान दु्र्रानी (Adil Khan) ने उन्हें धोखा नहीं दिया है। आदिल खान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर राखी संग शादी का सरेआम एलान किया है। आदिल खान दुर्रानी ने इन तमाम अफवाहों को खंडन करते हुए अपना रिएक्शन साफ कर दिया है।
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को उनके लुक के लिए किया जा रहा है ट्रोल
आदिल ने निकाह किया कबूल आदिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कैप्शन में लिखा 'तो अंत में राखी सावंत मैंने ऐसा कभी नहीं कहा है कि मैंने तुमसे शादी नहीं की है। बस कुछ चीजे संभालनी थी, इसलिए चुप रहना पड़ा। राखी सावंत हम दोनों को शादी के नए जीवन की ढ़ेर सारी मुबारकबाद'।
यह भी पढ़ें: अनिल कपूर-श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया का बनेगा सीक्वल, नई स्टारकास्ट हुई फाइनल
यह भी पढ़ें: 'लेडी गागा' को कॉपी करती दिखीं नोरा फतेही
इस लेटेस्ट पोस्ट में आदिल ने अपनी और राखी के निकाह की तस्वीरें भी शेयर की है। बहरहाल, आदिल के इस कन्फेशन के बाद अब राखी पब्लिसिटी पाने का कौन सा नया तरीका खोजती हैं यह देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़ें: बुर्ज खलीफा पर बजा शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का डंका
Updated on:
16 Jan 2023 05:59 pm
Published on:
16 Jan 2023 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
