
ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन अपने ड्रामों से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। पिछले काफी समय से उनके पति आदिल खान दुर्रानी जेल की सलाखों के पीछे बंद हैं। वहीं राखी भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं। हालांकि आए दिन उनके साथ कुछ न कुछ ऐसा होता है जिससे वे सुर्खियों में आ जाती हैं। एक बार फिर एक्ट्रेस वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में आ गई हैं।
ये तो सब जानते हैं कि राखी सावंत का नाम जब से आदिल खान दुर्रानी के साथ जुड़ा है मीडिया की नजरें उनपर बनी रहती हैं। पहले शादी की अनाउंसमेंट और फिर आदिल पर संगीन आरोप लगाने तक राखी खूब चर्चाओं में बनी रहीं। दोनों की शादी के बाद आई दरार की खबरें आए दिन सोशल मीडिया पर बनी रही।
जाहिर है कि राखी ने पति आदिल पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। जिसके बाद आदिल फिलहाल जेल में कैद हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि आदिल ने उन्हें जेल से कॉल किया है और वो वापस उनकी जिंदगी में लौटना चाहते हैं। राखी कहती हैं कि 'आदिल का अभी फोन था, जेल से आया था। मैंने कहा फटाफट जेल से बाहर आओ और मुझे तलाक दो।'
राखी ने आगे बताया कि 'आदिल कहता है कि मुझे माफ कर दो, मैं तलाक नहीं दूंगा। मैंने कहा अब तो नहीं, आपने मेरी जिंदगी खराब कर दी है। आपका कोई भरोसा नहीं है। भरोसा नहीं है अब दुबारा। मैं थोड़ी डर गई हूं। जो लोग जज करते हैं, ये अगर उनकी बहन के साथ होता तो। अगर इस बार मैंने माफ किया तो मेरी जान को खतरा है।'
राखी सावंत की इन बातों से साफ जाहिर होता है कि वे आदिल को दूसरा मौका नहीं देना चाहतीं। अपनी दूसरी शादी में एक्ट्रेस के साथ जो भी चीजें हुईं हैं वे उनसे डर गई हैं। इसलिए वे अपने रिश्ते को दूसरा चांस नहीं देंगी। साथ ही वे आदिल से तलाक लेकर ही मानेंगी।
Published on:
02 May 2023 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
