2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी सावंत को सता रहा जान का खतरा, बोलीं- आदिल ने जेल से काॅल किया और कहा कि…

Rakhi Sawant : राखी सावंत की दूसरी शादी भी सक्सेजफुल नहीं रही। उन्होंने आदिल खान दुर्रानी पर कई संगीन आरोप लगाए जिसके बाद से आदिल जेल में हैं। अब राखी ने बताया कि आदिल ने उन्हें जेल से काॅल किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

May 02, 2023

adil_khan_durrani_call_to_rakhi_sawant_from_jail_for_apologized_actress_said_my_life_is_danger.png

ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन अपने ड्रामों से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। पिछले काफी समय से उनके पति आदिल खान दुर्रानी जेल की सलाखों के पीछे बंद हैं। वहीं राखी भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं। हालांकि आए दिन उनके साथ कुछ न कुछ ऐसा होता है जिससे वे सुर्खियों में आ जाती हैं। एक बार फिर एक्ट्रेस वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में आ गई हैं।

ये तो सब जानते हैं कि राखी सावंत का नाम जब से आदिल खान दुर्रानी के साथ जुड़ा है मीडिया की नजरें उनपर बनी रहती हैं। पहले शादी की अनाउंसमेंट और फिर आदिल पर संगीन आरोप लगाने तक राखी खूब चर्चाओं में बनी रहीं। दोनों की शादी के बाद आई दरार की खबरें आए दिन सोशल मीडिया पर बनी रही।

जाहिर है कि राखी ने पति आदिल पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। जिसके बाद आदिल फिलहाल जेल में कैद हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि आदिल ने उन्हें जेल से कॉल किया है और वो वापस उनकी जिंदगी में लौटना चाहते हैं। राखी कहती हैं कि 'आदिल का अभी फोन था, जेल से आया था। मैंने कहा फटाफट जेल से बाहर आओ और मुझे तलाक दो।'

यह भी पढ़े - ऋतिक रोशन की कृष 4 पर आया बड़ा अपडेट, फिल्म को मिला नया डायरेक्टर, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग

राखी ने आगे बताया कि 'आदिल कहता है कि मुझे माफ कर दो, मैं तलाक नहीं दूंगा। मैंने कहा अब तो नहीं, आपने मेरी जिंदगी खराब कर दी है। आपका कोई भरोसा नहीं है। भरोसा नहीं है अब दुबारा। मैं थोड़ी डर गई हूं। जो लोग जज करते हैं, ये अगर उनकी बहन के साथ होता तो। अगर इस बार मैंने माफ किया तो मेरी जान को खतरा है।'

राखी सावंत की इन बातों से साफ जाहिर होता है कि वे आदिल को दूसरा मौका नहीं देना चाहतीं। अपनी दूसरी शादी में एक्ट्रेस के साथ जो भी चीजें हुईं हैं वे उनसे डर गई हैं। इसलिए वे अपने रिश्ते को दूसरा चांस नहीं देंगी। साथ ही वे आदिल से तलाक लेकर ही मानेंगी।

यह भी पढ़े - सोनाक्षी सिन्हा की 'दहाड़' से 'सास बहू और फ्लेमिंगो' तक, मई में OTT पर स्ट्रीम होंगी ये धमाकेदार सीरीज