2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ranbir Kapoor का वीडियो हुआ वायरल, डॉली चाय वाला से होने लगी तुलना

Ranbir Kapoor With Alia Bhatt: एक्टर रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसके बाद उनकी तुलना डॉली चाय वाला से हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
ranbir_kapoor_compare_dolly_chai_wala_after_drive_wife_alia_bhatt_bentley_luxury_car_worth_.jpg

रणबीर कपूर की तुलना हुई डॉली चाय वाला से

Ranbir Kapoor With Alia Bhatt: फिल्म 'रामायण' में राम बने रणबीर कपूर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर घर के बाहर हो या शूटिंग पर फैंस उन तक पहुंच ही जाते हैं। ऐसे ही एक रणबीर कपूर का पत्नी आलिया भट्ट के साथ वीडियो सामने आया है। इसमें दोनों साथ में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के बाद यूजर्स ने एक्टर की तुलना डॉली चाय वाला से कर दी है और वीडियो पर भर-भर कर कमेंट आ रहे हैं।

रणबीर कपूर का जो वीडियो सामने आया है। इसमें कपल बेहद स्मार्ट नजर आ रहा है। रणबीर अपनी नई लग्जरी कार में पत्नी आलिया भट्ट के साथ बैठकर रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी से मिलने पहुंचे थे। इसके बाद यूजर्स ने रणबीर को डॉली चाय वाला से कंपेयर किय। ऐसा इस वजह से हुआ क्योंकि रणबीर कपूर को जब फैंस ने देखा तो उन सबकी नजरे रणबीर-आलिया की नई कार पर आकर ठहर गई। इस कार की कीमत जानकर कई लोगों के होश उड़ गए हैं। ये बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी वी8 है, जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए है। हर कोई कार की तारीफ करने लगा। ऐसे में यूजर्स कमेंट करने लगे।

यह भी पढ़ें: करवा चौथ के व्रत ने बचाई जान, श्रीदेवी संग रहा अफेयर, जानें कौन है ये फेमस एक्टर


एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'डॉली चाय वाले के पास भी नेपोटिज्म की डिग्री के बिना रॉल्स रॉयस कार है। इसमें क्या बड़ी बात है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सेकेंड हैंड ली है क्या?' तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'इतनी महंगी कार में निकले हैं कम से कम एक ड्राइवर ही रख लेते।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'प्राइस मत बताना हम गरीबों को।'