12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘संजू’ स्टारर रणबीर को लगता है ऐसी फिल्मों से डर, कहा – गलती से भी नहीं लगाते हाथ

रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jul 20, 2018

Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि उनकी पर्सनालिटी माचो हीरो वाली नहीं है। रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई है। रणबीर का मानना है कि उनकी पर्सनालिटी माचो हीरो वाली नहीं है, इसलिए वह ऐसी फिल्मों का चुनाव सोच-समझ कर करते हैं, जिसमें उनका किरदार ज्यादा माचो न हो।

सावधान: मिस्टर बीन को लेकर फैल रही मौत की खबर! गलत खबर छापकर ये साइटें हैक कर रही लोगों के कंप्यूटर

रणबीर कपूर ने कहा , 'ईमानदारी से सचबताऊं तो मुझे नहीं लगता कि मैं माचो हीरो बन सकता हूं। मेरी पर्सनैलिटी माचो वाली नहीं है। सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार में माचो वाली बात खूब है। मैं जब भी कोई कहानी सुनता हूं तो यह ध्यान रखता हूं कि वह किरदार माचो-लेस हो। मैं नहीं मानता कि दर्शकों को 50 गुंडों की पिटाई करने वाला माचो हीरो ज्यादा पसंद आता है। मेरे हिसाब से दर्शकों को जोडऩे वाली सबसे बड़ी चीज कहानी होती है।'

इस एक्ट्रेस को देखते ही दिल दे बैठे थे नसीरुद्दीन शाह, शाहिद कपूर से है खास रिश्ता

फन्ने खां में शम्मी कपूर के इस मशहूर गाने का दिखेगा रीमेक, अनिल कपूर करेंगे शम्मी जैसा डांस

रणबीर ने कहा, 'मुझे किसी ऐसी कहानी में काम करना उबाऊ लगता है, जिसमें हर दिन घर से स्टूडियो जाकर कुछ अच्छे-अच्छे डायलॉग बोलने हो और पेड़ों के इर्द-गिर्द रोमांस करना और नाचना हो। मुझे स्क्रिप्ट का वह हिस्सा बहुत पसंद है जो ट्रैजिक से भरपूर हो। मतलब 'रॉकस्टार' का किरदार मुझे 'ये जवानी है दीवानी' के किरदार से ज्यादा पसंद है और वह मुश्किल भी ज्यादा था।'

जाह्नवी की फिल्म 'धड़क' में हुआ सलमान खान की इस हिट फिल्म का जिक्र, यहीं से शुरू होती है दोनों की लव स्टोरी

Dhadak Screening: शाहिद कपूर पहुंचे प्रेग्नेंट वाइफ मीरा संग, तो भाई अर्जुन कपूर भी आए नजर