31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैंस के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी का जन्मदिन इस रविवार को है। इस बार वह अपना बर्थडे फैंस के साथ सोशल मीडिया पर मनाएंगी।

2 min read
Google source verification
rani_mukherji_birthday.png

मुंबई। बॉलीवुड की मेगा सफल स्टार रानी मुखर्जी इस रविवार को अपना जन्मदिन मनाने जा रही हैं। इस साल, अपने परिवार के साथ इसे सेलिब्रेट करने से पहले वह अपना जन्मदिन अपने प्रशंसकों के साथ मनाना चाहती है! जिन्होंने सोशल मीडिया से दूर रहने वाली रानी, यश राज फिल्म्स के इंस्टाग्राम हैंडल के माध्यम से अपने प्रशंसकों से बात करेगी।

फैंस को धन्यवाद देने का तरीका
रानी कहती हैं,'चूंकि मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं, एनुअल सोशल मीडिया इंटरेक्शन के माध्यम से मैं अपने प्रशंसकों और उन लोगों के साथ समय बिताना चाहती हूं, जो वर्षों से निरंतर मेरे सपोर्ट सिस्टम रहे हैं।' एक्ट्रेस आगे कहती हैं,'मैं अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाने से पहले अपने प्रशंसकों के साथ मनाना चाहती हूँ। उनके प्यार और निरंतर सपोर्ट ने मुझे मेरी पसंद की फिल्में चुनने के लिए प्रेरित किया। इसलिए, मेरे सिनेमा के सफर में मेरा साथ देने के लिए यह उनको धन्यवाद देने का मेरा तरीका है।'

यह भी पढ़ें : National Girl Child Day पर बोलीं रानी मुखर्जी- मजबूत महिला के किरदार निभाकर प्रेरित करने की कोशिश जारी रहेगी

23 मार्च को लॉन्च होगा 'बंटी और बबली 2' का ट्रेलर
इस बीच खबर है कि सैफ अली खान और रानी मुखर्जी अभिनित फिल्म 'बंटी और बबली 2' का ट्रेलर 23 मार्च को लॉन्च हो सकता है। यह भी सामने आया है कि सलमान खान इस फिल्म के ट्रेलर को डिजिटली लॉन्च कर सकते हैं। बता दें कि 'बंटी और बबली' का पहला पार्ट साल 2005 में आया था। इसमें अभिषेक बच्चन और रानी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। हालांकि दूसरे पार्ट में अभिषेक की जगह सैफ नजर आएंगे। साल 2008 के बाद अब ये जोड़ी 11 साल बाद एक साथ पर्दे वापसी करेगी।

यह भी पढ़ें : सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म Bunty Aur Babli 2 की शूटिंग हुई पूरी

बता दें कि 'बंटी और बबली 2' की शूटिंग दिसंबर 2019 में शुरू हुई थी। कोरोना महामारी से पहले फिल्म का कुछ हिस्सा अबू धाबी में भी शूट किया गया था। हालांकि लॉकडाउन के दौरान शूटिंग बंद कर दी गई। इसे दोबारा अगस्त 2020 में शुरू किया गया। अक्टूबर में बताया गया था कि कलाकारों ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर डबिंग भी कर ली है। इस फिल्म में सरवरी वॉघ और सिद्धांत चुतुर्वेदी भी नजर आएंगे।