
Ranveer Singh
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने हाल ही में मुंबई में एक अवॉर्ड नाइट इवेंट में शामिल हुए। इस इवेंट में उन्होंने यूट्यूबर लिली सिंह के साथ जबरदस्त डांस किया। उनके डांस मूव देखने लायक था। दोनों ने ब्रूनो मार्स के सॉन्ग 'अपटाउन फंक' पर खूब डांस किया। सोशल मीडिया पर इन दोनों के डांस के वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैंं
आपको बता दें कि इन दिनों लिली यूट्यूब फैन फेस्ट के लिए भारत आई हुई है। वो भी इस अवॉर्ड नाइट इवेंट में शामिल हुई। इस इवेंट में लिली ने रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' के गाना अपना टाइम आएगा गाया और इस पर डांस भी किया।
View this post on InstagramRanveer Singh H AND lilly singh TOGETHER I NEED A COLLAB TO LIVE 👐🏻 #superwoman #ranveersingh #lillysingh
A post shared by taejin's child (@taejintheship) on
कुछ दिनों पहले लिली का नया रैप गाना Bollywood Songs Were Rap रिलीज हुआ था जो काफी सुर्खियो में रहा। लिली सिंह का नया रैप बॉलीवुड के गानों की धुन और बोल के जरिए औरतों के साथ होने वाले भेदभाव, मानसिक स्वास्थ्य, यौन इच्छाओं और सेक्शुअलिटी सहित कई विषयों के बारे में बात करता है।
Published on:
01 Apr 2019 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
