
NCB says Rhea Chakraborty is an active member of Drug syndicate
नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput case) में ड्रग्स को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने धर-पकड़ तेज कर रखी है। वहीं इसी केस में भायखला जेल में बंद रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में सुनवाई चल रही है। रिया ने अपनी याचिका में कई दलील दी हैं तो वहीं एनसीबी ने भी इसका विरोध जताते हुए एक हलफनामा दायर किया है। जिसमें रिया को लेकर कई हैरान करने वाले दावे किए गए हैं। एनसीबी (NCB) ने कहा है कि ड्रग केस में पूरी तरह से रिया शामिल थीं। वो ड्रग सिंडिकेट (drug syndicate) की एक्टिव मेंबर हैं। एनसीबी ने इस बात का दावा किया है कि उनके पास रिया के खिलाफ पूरी सबूत मौजूद हैं। रिया ड्रग सप्लाई को सुशांत के पैसों द्वारा फाइनेंस किया करती थीं।
एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने एफिडेविट में कहा है कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ वॉट्सऐप चैट, मोबाइल, लैपटॉप और हार्ड ड्राइव में कई सबूत मिले हैं। रिया ना सिर्फ ड्रग्स का लेन-देन करती थीं बल्कि अवैध कारोबार को फाइनेंस भी करती थीं। सुशांत अगर ड्रग्स ले रहे थे तो रिया ने इस बात को छुपाया और उनका साथ दिया। रिया ने अपने घर में ड्रग्स को रखा और सुशांत को भी दिया। जांच एजेंसी द्वारा ये भी कहा गया है कि रिया ने ड्रग्स को लेकर क्रेडिट कार्ड, पेमेंट गेटवे और कैश के जरिए पेमेंट किया।
एनसीबी ने आगे कहा है कि रिया कई बड़े लोगों को भी ड्रग्स की सप्लाई करती थीं। इस पूरी प्रक्रिया में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के पैसों का इस्तेमाल किया है। एनसीबी ने ये पाया है कि सुशांत का पूरा फाइनेंस रिया के अंडर में था। रिया ही उनके पैसों की देख-रेख करती थीं। एनसीबी का कहना है कि अगर जेल से छूट गई तो हो सकता है कि वो कुछ सबूतों के साथ छेड़छाड़ करे क्योंकि अभी जांच जारी है। गौरतलब हो कि रिया चक्रवर्ती दो बार जमानत याचिका दाखिल कर चुकी हैं। जिसको लेकर 6 अक्टूबर तक उन्हें न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया था।
Published on:
29 Sept 2020 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
