18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरजे महविश ने युजवेंद्र चहल से डेटिंग रूमर्स के बीच किया नया वीडियो शेयर, बोलीं- वही हसबैंड होगा…

Rj Mahvash Instagram: आरजे महविश का एक लेटेस्ट पोस्ट सामने आया है। वह बोलती नजर आईं कि मेरा वाला काफी है। जिसे यूजर्स सीधे अब युजवेंद्र चहल से जोड़ रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Rj Mahvash new video

Rj Mahvash new video

Rj Mahvash Instagram: धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक को 12 दिन हो चुके हैं। दोनों ने अपने 5 साल के रिश्ते को आपसी सहमति से खत्म कर लिया और अलग हो गए। ऐसे में काफी समय से युजवेंद्र चहल को आरजे महविश के साथ देखा गया था। दोनों कई बार साथ में स्पॉट भी हुए। सोशल मीडिया पर जैसे ही दोनों की कुछ वीडियो वायरल हुईं तो यूजर्स कहने लगे की धनश्री के जाते ही चहल की जिंदगी में आरजे महविश आ गई हैं। कई बार आरजे महविश ने इन रूमर्स को गलत ठहराया, लेकिन यूजर्स फिर भी इन्हें कपल बताते हैं। इसी बीच अब आरजे महविश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। आइये जानते हैं उन्होंने क्या पोस्ट किया और उसमें क्या लिखा है।

आरजे महविश का पोस्ट हुआ वायरल (Rj Mahvash Instagram)

आरजे महविश अक्सर कुछ ऐसे पोस्ट करती हैं जो सोशल मीडिया यूजर्स ना चाहते हुए भी चहल और धनश्री के तलाक से रिलेटेड कर लेते हैं। इससे पहले जब धनश्री ने चहल से तलाक की एलिमनी मांगी थी तो उस समय भी आरजे महविश का पैसा और लालच वाला पोस्ट खूब वायरल हुआ था। अब आरजे महविश ने पोस्ट कर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह बोल रही हैं, “मेरी लाइफ में अगर कोई लड़का आएगा, तो वो होगा सिर्फ एक। वही, दोस्त होगा, वही बेस्ट फ्रेंड होगा,और वही हसबैंड भी होगा। मेरी लाइफ उसी के इर्द-गिद घूमेगी, नहीं चाहिए फर्जी लोग, बाकी लड़के फिर मेरे से मुंह नहीं लगाए जाते। मेरा वाला काफी है, इज एवरीथिंग।”

यह भी पढ़ें: Sikandar Box Office Collection Day 4: ‘सिकंदर’ की आंधी हुई शांत, चौथे दिन कलेक्शन हुआ धड़ाम

आरजे महविश के पोस्ट को यूजर्स ने युजवेंद्र चहल से जोड़ा (yuzvendra chahal dhanashree verma divorce)

महविश के इस पोस्ट पर यूजर्स अपना -अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “चहल भाई।” दूसरे ने लिखा, “आपका सईंया कैसा हो चहल भैया जैसा हो।” तीसरे ने लिखा, “तो फिर…क्या चहल भाई से रिश्ता पक्का समझे???” चौथे यूजर ने लिखा, “सब कुछ फेक है लेकिन चहल पाई पर्मानेंट हैं” एक अन्य यूजर ने लिखा, “लोग धनश्री से नफरत कर रहे हैं, लेकिन असल बात ये है कि चहल भाई ने धनश्री को धोखा दिया है।”


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग