5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सायरा बानो के लिए इतने करोड़ की संपत्ति छोड़कर गए हैं दिलीप कुमार, पाली हिल्म में है शानदार बंगला

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थीं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. सायरा बानो ने 16 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने अपने से 22 साल बड़े एक्टर दिलीप कुमार से शादी की थी और अब वो करोड़ों की मालकिन हैं.

2 min read
Google source verification
sayra_bano.jpg

सायरा बानो के लिए इतने करोड़ की संपत्ति छोड़कर गए हैं दिलीप कुमार

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सायरा बानो अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थीं. उन्होंने इंडस्ट्री की कई बड़ी और हिट फिल्मों में काम किया है. सायरा बानो ने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है, जिनके साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया था. उन्हीं में से एक थे उस समय के सुपरस्टार दिलीप कुमार. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी उस समय की बेहतरीन जोड़ियों में से एक थी. फिल्मी पर्दे के साथ-साथ दोनों असल दुनिया में प्यार के बंधन में बंध गए और दोनों ने 1966 में शादी कर ली. दिलीप कुमार और सायरा बानो में करीबन 22 साल का अंतर था.

अब दिलीप कुमार हमारे बीच नहीं हैं और उनकी यादें उनकी फिल्मों और गानों के तौर पर रहेंगी. उनके दुनिया को अलविदा कहने के बाद इंडस्ट्री की एक खूबसूरत और प्यारी जोड़ी भी टूट गई. दिलीप कुमार के निधन के बाद सायरा बानो अकेली हो गई हैं, लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि दिलीप कुमार अपनी पत्नी सायरा बानो के लिए कितने करोड़ रुपए की दौलत और प्रोपर्टी छोड़ कर गए हैं. सेलिब्रिटी नेट वर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप कुमार के निधन के बाद उनकी कुल संपत्ति लगभग 627 करोड़ रुपए आंकी गई है, जिसकी मालकिन अब सायरा बानो हैं.

यह भी पढ़ें: पिता उन्हें डॉक्टर या आईएएस बनाना चाहते थे लेकिन ये बन गए सुपर विलेन, नाम से डरती थी दुनिया

इतना ही नहीं सायरा बानो और दिलीप कुमार मुंबई में जिस आलीशान बंगले में रहते थे उसकी कीमत लगभग 350 करोड़ रुपए बताई जाती है. ये बंगला मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल्स में मौजूद है. वहीं अगर दोनों की लव स्टोरी के बारे में बात करें तो, जिस साल दिलीप कुमार ने फिल्मों में डेब्यू किया था उसी साल सायरा बानो का जन्म हुआ था. अपने एक इंटरव्यू में सायरा बानो ने बताया था कि उनको 12 साल की उम्र से ही दिलीप कुमार बेहद पसंद थे. इसके बाद एक फिल्म के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई और प्यार भी हो गया.

बता दें कि सायरा बानो ने महज 16 साल की उम्र में जंगली फिल्म से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'आई मिलन की बेला', 'ब्लफमास्टर', 'पड़ोसन', 'पूरब-पश्चिम', 'झुक गया आसमान' और 'आखिरी दांव' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. खबरों की माने तो सायरा बानो साल 1963-1969 में तीसरी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं.

यह भी पढ़ें: देवर-भाभी के प्यार और मर्डर मिस्ट्री तक इन फिल्मों ने ओटीटी पर किया कब्जा, तापसी और नवाजुद्दीन की ये फिल्में भी हैं शामिल