27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द होगी प्रेम की शादी, सलमान खान और सूरज बड़जात्या दीवाली पर फैंस को देंगे बड़ा सरप्राइज

Salman Khan Will Work Again with Sooraj Barjatya : सलमान खान ने अपने दोस्त सूरज बड़जात्या के साथ फिल्म 'प्रेम की शादी' के लिए हाथ मिलाया है, जो अगले साल दिवाली 2023 पर रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग इसी महीने से शुरू हो सकती है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Mar 13, 2023

salman_khan_and_sooraj_barjatya_will_work_again_together_prem_ki_shaadi_release_on_diwali_2024.jpg

बायकॉट ट्रेंड के बीच बॉलीवुड की गिरती नईया अब संभलने लगी है। जब से शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज हुई है। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म की इतनी बड़ी सफलता ने फिल्म इंडस्ट्री की डूबती उम्मीदों को फिर से पार लगा दिया है। पठान के बाद सबकी निगाहें अब सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' पर टिकी हैं। उन्हें भरोसा है कि सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई करेंगी। खुद भाईजान भी इस बात को अच्छे से समझते हैं। यही वजह है कि हिट देने के लिए सलमान ने अपने पुराने और अजीज दोस्त सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) संग हाथ मिलाने का फैसला किया है।


जाहिर है कि प्रेम यानी सलमान खान जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे। ऐसा रियल नहीं बल्कि रील लाइफ में होगा। उनकी और सूरज बड़जात्या बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल डायरेक्टर-एक्टर जोड़ी है। दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। आलम ये रहा है कि दोनों की फिल्में जब-जब सिनेमाघरों में आई है, लोगों की बल्ले-बल्ले हुई है। ऐसे में एक बार फिर सलमान और सूरज बड़जात्या अपनी नई फिल्म से कमाल दिखाने की तैयारी में लग गए हैं।

यह भी पढ़े - क्या होता है 'नाटू नाटू' का मतलब? किसने दी आवाज, यहां जानें सब कुछ

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान ने पांचवी बार सूरज बड़जात्या संग हाथ मिलाने का फैसला किया है। दोनों अब 'प्रेम की शादी' (Prem Ki Shaadi) नाम की फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसका प्रोडक्शन जल्द ही शुरू हो सकता है। बता दें कि सूरज बड़जात्या और सलमान खाान प्रेम की शादी को दिवाली 2024 पर रिलीज करने की सोच रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो ये एक्टर के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

खबर ये भी है कि सूरज बड़जात्या 'प्रेम की शादी' की स्टोरी पर लगभग काम पूरा कर चुके हैं। जल्द ही सलमान खान फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। ये शूटिंग इस साल के नवंबर या दिसंबर तक शुरू हो सकती है। दरअसल, सूरज इस कहानी पर लम्बे वक्त से काम कर रहे हैं।' सूरज बड़जात्या प्रेम की शादी को अगले साल दिवाली पर रिलीज करेंगे। इन दिनों वो फिल्म की कास्टिंग पर ध्यान लगा रहे हैं।

यह भी पढ़े - नाटू-नाटू की कामयाबी से गदगद हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कही दिल छू लेने वाली बात