15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

श्वेता तिवारी की बेटी पलक से इम्प्रेस हुए सलमान खान, वीडियो शेयर कर जमकर की तारीफ

सलमान खान ने पलक और हार्डी संधू के इस पहले म्यूजिक वीडियो की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी है। सलमान ने लिखा है कि...

Salman Khan praises Shweta Tiwari daughter Palak debut song bijlee
Shweta Tiwari with daughter Palak

नई दिल्ली: जहां इन दिनों श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी प्रोफेशनल लाइफ में धमाल मचा ही रही हैं। वहीं, अब उनकी बेटी पलक (Palak Tiwari) ने भी अपने जादू से सभी का दिल जीत लिया है। दरअसल, पलक का हाल ही में म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है। जिसे देखकर सलमान खान (Salman Khan) भी श्वेता तिवारी की बेटी पलक से इम्प्रेस हो गए हैं। सलमान खान ने पलक के डेब्यू सॉन्ग (Palak's debut song) का वीडियो शेयर कर उनके तड़कते-भड़कते अंदाज की तारीफ की है।

श्वेता तिवारी की बेटी पलक का पहले म्यूजिक वीडियो वो पंजाब और बॉलिवुड के पॉप्युलर सिंगर हार्डी संधू के साथ 'बिजली बिजली' गाने पर परफॉर्म करती नजर आईं हैं। इस गाने में वह पलक सुपरवुमन वाले लुक में नजर आ रही हैं। पलक के इस गाने को श्वेता तिवारी के सभी फ्रेंड्स से जमकर तारीफें मिली हैं, जिसमें सलमान खान भी शामिल हैं।

सलमान खान ने पलक और हार्डी संधू के इस पहले म्यूजिक वीडियो की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी है। सलमान ने लिखा, ‘बधाई हो इतने जबरदस्त गाने के लिए पलक और हार्डी। अब सलमान की तरफ से अगर ऐसा कमेंट मिल जाए तो इससे ज्यादा और क्या चाहिए।

वहीं, पलक ने भी सलमान खान के इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा है- थैंक यू वेरी मच, थैंक यू सो मच सर।

बता दें कि पलक और हार्डी संधू के इस म्यूजिक वीडियो को अब तक करीब 9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इससे पहले पलक की फिल्म रोजी : द सैफरन चैप्टर (Rosie : The Saffron Chapter) से पलक बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख चुकीं है। इस फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन पलक के काम की तारीफ हुई थी और अब इस गाने के रिलीज होने के बाद दो पलक छा गई हैं।

यह भी पढ़ें: जब राजीव गांधी से बोले थे राजेश खन्ना- हमारी बिरादरी दूसरी है, ये हमारा काम नहीं

यह भी पढ़ें: मुमताज से बात करना तो दूर, हेलो तक नहीं कहती थीं कोई एक्ट्रेस, कुर्सी लेकर बैठ जाती थीं दूर