8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब SUBHASH GHAI की गंदी हरकत को देख बेकाबू हो गए थे SALMAN KHAN, ‍गुस्से में एक्टर ने जड़ दिया था थप्पड

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें फिल्मेकर सुभाष घई की हरकतों से काफी गुस्सा आ गया था तब उन्होने जड़ दिया था थप्पड़।

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Sep 07, 2021

Salman khan slapped subhash ghai

Salman khan slapped subhash ghai

नई दिल्ली। बॉलीवुड में सलमान खान अपनी फिल्मों से तो जाने जाते है लेकिन उनका रिश्ता विवादों से भी ज्यादा रहा है। जिसके चलते व हमेशा सुर्खियों में बने रहे है। सलमान खान दिखने में जितने कूल लगते हैं, उतने ही गुस्सैल भी हैं और उनके गुस्सा के शिकार ना केवल एक्टर या सिंगर हुए है बल्कि फिल्ममेकर सुभाष घई तक हो चुके है। बताया जाता है कि सुभाष घई ने कुछ ऐसा कर दिया कि सलमान ने उन्हें चांटा लगा दिया। आइए जानते हैं क्या है वो किस्सा-

'सुभाष घई ने मुझे चम्मच से मारा, जूते पर यूरिन कर दिया'

दरअसल, यह किस्सा साल 2002 का है जब सलमान की एश्वर्या के साथ मारपीट हुई थी जिसको लेकर उन पर आरोप लगाए गए थे। तब सलमान ने अपनी सफाई में एक इंटरव्यू में बताया था कि, उन्होंने कभी किसी के साथ मारपीट नहीं की है। सलमान ने कहा कि,‘मैं खुद को नुकसान पहुंचा सकता हूं। लेकिन किसी दूसरे को हर्ट नहीं कर सकता।’

यह भी पढ़ें:- जब कटरीना कैफ को छोटी स्कर्ट में देख भड़क पड़े थे सलमान खान, एक्ट्रेस की फिल्म देखना कर दी बंद

साल 2002 में एक इंटव्यू के उन्होने यह स्वीकार भी किया था कि हां एक बार मैने सुभाष घई के साथ हुई अनबन के चलते चांटा मारा था। बाद में उन्होंने फिल्ममेकर से अपने गुस्से के लिए माफी भी मांग ली थी। जब सलमान से पूछा गया कि क्या वजह थी जिसके चलते उन्होंने घई को चांटा मारा, तो एक्टर ने इसका खुलासा करते हुए बताया था ,'कई बार आप अपना आपा खो देते हैं। छोटी से अनबन के दौरान सुभाष घई ने मुझे चम्मच से मारा, फिर मेरे चेहरे के पास प्लेट तोड़ी, इसके बाद भी जब उनका गुस्सा शांत नही हुआ तो उन्होंने मेरे जूते पर पेशाब कर दिया और मुझे गर्दन से पकड़ा। इस हरकत को देख मैं खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाया, और उन्हें जड़ दिया थप्पड़। अगले दिन मुझे उनसे माफी मांगनी पड़ी।'

पहले सलीम खान और एक घंटे बाद सलमान ने मांगी माफी

इस घटना को लेकर एक इंटरव्यू में सुभाष घई ने भी अपनी बात रखी थी। घई ने कहा कि उस घटना के दूसरे दिन उन्हें सलमान के पिता सलीम खान का फोन आया। सलीम साहब ने सलमान की तरफ से माफी मांगी और अगले 1 घंटे में सलमान को व्यक्तिगत माफी के लिए उनके घर भेज दिया।

यह भी पढ़ें:- सलमान खान से लेकर शाहिद कपूर तक, स्मार्ट दिखने के लिए ये स्टार्स करा चुके हैं प्लास्टिक सर्जरी

'युवराज' में साथ किया काम

ऐसा नहीं है कि इस घटना के बाद दोनों में दुश्मनी हो गई और एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे। इसके कुछ वर्षों बाद सलमान खान ने सुभाष घई की फिल्म 'युवराज' में काम किया। 2008 में रिलीज इस फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, जायद खान प्रमुख भूमिकाओं में थे। हालांकि ये फिल्म ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाई।