5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan के फ्लॉप होने के बाद Salman Khan का बड़ा फैसला! अब फिल्म नहीं बनाएंगे भाईजान?

Salman Khan New Project Update: ईद के मौके पर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की एक्शन-कॉमेडी मूवी किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। ऐसे में सलमान खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

May 02, 2023

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan

Salman Khan New Project Update: सलमान खान की मूवी 'किसी का भाई किसी की जान' को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी करिश्मा नहीं कर पाई है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई की है। फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदे थीं, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औधे मुंह गिर गई। 'किसी का भाई किसी की जान' का निर्देश ने फरहाद सामजी ने किया है इसे लेकर भी लोगों ने कई तरह के सवाल उठाए और दोबारा अपनी फिल्म का निर्देशन फरहाद से न कराने की सलाह तक दे डाली। ऐसे में फिल्मकी पस्ता हालत को देखते हुए भाईजान ने बड़ा फैसला लिया है, जिससे फैंस को निराशा हो सकती है।

'किसी का भाई किसी की जान' से इस बार सलमान खान के फैंस भी खासे निराश दिख रहे हैं। फिल्‍म के लचर स्‍क्रीनप्‍ले और भारी-भरकम कास्‍ट ने इसे बोरिंद बना दिया है।

यही कारण है कि ईद रिलीज के बावजूद यह बीते 13 साल में सलमान खान की सबसे कमजोर फिल्‍म साबित हुई है। ऐसे में सलमान ने फैसला किया है कि वो अब फिल्म नहीं बनाएंगे।


यह भी पढ़ें- इस दिन यहां होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई

लगा न आपको भी झटका। हालांकि इस खबर के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है। दरअसल में सलमान कुछ समय का ब्रेक लेना चाहते हैं। सलमान खान नई फिल्में से साइन करने से परहेज कर रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ढ़ेर सारी फिल्मों और काम के बावजूद सलमान खान ने अब कुछ समय के लिए फिल्में नहीं बनाने का फैसला किया है।

कहा जा रहा है कि सलमान खान अपनी फिल्म 'टाइगर 3' की रिलीज तक इंतजार करना चाहते हैं। फिल्म के रिस्पॉन्स के आधार पर वो अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर विचार करेंगे। अगर ऐसा है तो सलमान खान के पास अगले साल 2024 की ईद के लिए कोई फिल्म नहीं होगी। इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी परेशान हैं।

हालांकि, इस मामले पर अभी तक सलमान की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। अगर पास्ट में झांक कर देखा जाए तो 'टाइगर ज़िंदा है' के बाद से सलमान ने कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दी है।

उनकी पिछली पांच फिल्मों को उनके करियर की सबसे बुरी फिल्मों में गिना जा सकता है। इनमें 'भारत' 'रेस 3', 'दबंग 3', 'राधे' और अब 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- लीक हुआ Shah Rukh Khan की Jawan का टीजर !