Salman Khan नहीं दीपक तिजोरी को मिली थी 'मैंने प्यार किया', 33 साल बाद खुला राज
Published: Jun 12, 2022 12:38:14 pm
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'मैंने प्यार किया' आज भी लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है, लेकिन ये फिल्म सलमान खान से पहले दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) की खाते में गई थी, जिसके लिए उन्होंने ऑडिशन भी दिया था, लेकिन मेकर्स ने ऐसा क्या देखा कि दीपक तिजोरी के बजाय सलमान को चुन लिया?


Salman Khan नहीं दीपक तिजोरी को मिली थी 'मैंने प्यार किया'
सलमान खान (Salman Khan) ने अपने करियर की शुरूआत साल 1988 से रेखा (Rekha) की फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से डेब्यू किया था, लेकिन इस फिल्म में उनका साइड रोल था. वो फिल्म में कुछ खान नजर नहीं आए. इसके बाद उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर साल 1989 में आई सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से की थी. इस फिल्म में उनके एक साथ एक्ट्रेस भाग्यश्री ने भी अपने करियर की शुरूआत की थी. फिल्म में सलमान ने प्रेम का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके किरदार ने उनको रातोंरात स्टार बना दिया था. इसलिए उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में प्रेम का किरदार निभाया है.