scriptSamba's daughters are famous not only in Hollywood and bollywood | शोले में 'सांभा' के किरदार से मशहूर हुए मैक मोहन की बेटियां बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी हैं मशहूर | Patrika News

शोले में 'सांभा' के किरदार से मशहूर हुए मैक मोहन की बेटियां बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी हैं मशहूर

locationनई दिल्लीPublished: Jan 21, 2022 08:59:34 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

फिल्म के फेमस कैरेक्टर में से एक था सांभा डाकू. इस रोल को मैक मोहन ने प्ले किया था। आज बात यहां शोले के किरदारों की नहीं बल्कि मैक की बेटी विनती मक्किनी की कर रहे जो बेहद खूबसूरत हैं।

Mac Mohan
फिल्म जगत में कई किरदार ऐसे होते हैं जो एक अभिनेता को उनके प्रशंसकों के बीच हमेशा के लिए अमर कर देते हैं। अपने एक किरदार को निभाकर ही ये सबका दिल जीत लेते हैं। उन्ही किरदारों में से एक किरदार है 'सांभा।' फिल्म शोले लोगों को आज भी याद है। 70 के दशक की फिल्म शोले को आज भी लोग खूब पसंद करते हैं। शोले फिल्म्स के डायलॉग्स और किरदारों को लोग आज भी पसंद करते हैं। और शोले का मशहूर डायलॉग 'अरे ओ सांभा, कितने आदमी थे? सरदार दो 'यह सुनते ही सांभा का चेहरा उसके दिमाग पर आ जाता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.