शोले में 'सांभा' के किरदार से मशहूर हुए मैक मोहन की बेटियां बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी हैं मशहूर
नई दिल्लीPublished: Jan 21, 2022 08:59:34 pm
फिल्म के फेमस कैरेक्टर में से एक था सांभा डाकू. इस रोल को मैक मोहन ने प्ले किया था। आज बात यहां शोले के किरदारों की नहीं बल्कि मैक की बेटी विनती मक्किनी की कर रहे जो बेहद खूबसूरत हैं।
फिल्म जगत में कई किरदार ऐसे होते हैं जो एक अभिनेता को उनके प्रशंसकों के बीच हमेशा के लिए अमर कर देते हैं। अपने एक किरदार को निभाकर ही ये सबका दिल जीत लेते हैं। उन्ही किरदारों में से एक किरदार है 'सांभा।' फिल्म शोले लोगों को आज भी याद है। 70 के दशक की फिल्म शोले को आज भी लोग खूब पसंद करते हैं। शोले फिल्म्स के डायलॉग्स और किरदारों को लोग आज भी पसंद करते हैं। और शोले का मशहूर डायलॉग 'अरे ओ सांभा, कितने आदमी थे? सरदार दो 'यह सुनते ही सांभा का चेहरा उसके दिमाग पर आ जाता है।