
sanju
साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म संजू इस शुक्रवार रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज होने के साथ ही तहलका मचा रही है। मूवी को फिल्म समीक्षकों के साथ ही दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म पहले दिन ही करीब 30 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी। व्यापार विश्लेषकों के मुताबिक 'संजू' 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादल के मुताबिक ओपनिंग वीकेंड में संजू आसानी से 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। सुमित ने अपना वीडियो ट्वीट कर कहा, 'फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त होने वाली है, एडवांस बुकिंग की शुरुआती रिपोर्ट शानदार है। सोमवार, मंगलवार और बुधवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग तेज रफ्तार पकड़ेगी। फिल्म पहले दिन 25 करोड़ की कमाई करेगी वहीं वीकेंड पर 100 करोड़ के आंकड़े को आसानी से पार कर जाएगी। लोग राजकुमार हिरानी के नाम भी फिल्म देखने जाएंगे। यह फिल्म रणबीर कपूर की सबसे हिट फिल्म साबित होगी।'
मनी कंट्रोल ने ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन के हवाले से लिखा है कि 'संजू' 230 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। अतुल ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस हिट बताया है। वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा कि फिल्म सुपरहिट साबित होगी। तरण ने फिल्म को 4.5 स्टार दिया है। तरण के मुताबिक, संजू भारत में 4 हजार स्क्रीन और विदेशों में 1300 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। वर्ल्डवाइड यह फिल्म 5300 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। यह रणबीर और राजकुमार हिरानी की सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली फिल्म है।
फिल्म की कहानी
कहानी संजय दत्त (रणबीर) को पांच साल की जेल की सजा की खबर से शुरू होती है। इसके बाद संजय अपनी जिंदगी पर किताब लिखवाने के लिए फेमस राइटर विन्नी रॉय (अनुष्का शर्मा) से मिलता है और अपनी कहानी बताना शुरू करता है। इसमें संजू को ड्रग्स की लत, पिता से नाराजगी, मां की मौत, दोस्ती, गर्लफ्रेंड, टेरेरिस्ट होने का आरोप लगना, जेल जाना आदि घटनाओं को शामिल किया गया है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दिया मिर्जा, परेश रावल, विक्की कौशल और करिश्मा तन्ना मुख्य भूमिका में हैं।
Updated on:
29 Jun 2018 06:26 pm
Published on:
29 Jun 2018 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
