script‘संजू’ देख फूट-फूट कर बच्चे की तरह रो पड़े ‘संजू बाबा’! फिर किया कुछ ऐसा कि हक्के-बक्के रह गए डायरेक्टर | sanjay dutt reaction on sanju after screening | Patrika News

‘संजू’ देख फूट-फूट कर बच्चे की तरह रो पड़े ‘संजू बाबा’! फिर किया कुछ ऐसा कि हक्के-बक्के रह गए डायरेक्टर

Published: Jun 29, 2018 03:53:12 pm

Submitted by:

Amit Singh

पहले ही मूवी ने धमाकेदार ओपनिंग की है। दर्शकों से मूवी को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

sanju

sanju

इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म ‘संजू’ ने बम्पर ओपनिंग की है। फिल्म संजय दत्त के जीवन पर आधारित है। दर्शकों से मूवी को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसी बीच खुद की बायोपिक पर संजय दत्त का पहला रिएक्शन आ गया है।

एक चैनल से बातचीत में फिल्म के डायरेक्टर राजू हिरानी ने बताया कि, ‘संजय दत्त ने हमें आजादी दी थी कि मेरी कहानी आपको जैसे कहनी है वैसे ही कह दो। स्क्रीनिंग के दिन अचानक से मुझे डर लगा कि संजय दत्त का रिएक्शन कैसा होगा। राजू कहते हैं कि मुझे डर था कि हमारी आज पिटाई भी हो सकती है। स्क्रीनिंग के दौरान संजय दत्त फिल्म देख रहे थे और मैं उन्हें देख रहा था। मुझे लगा कि वह अपने इमोशन को रोक रहे थे। राजू बताते हैं कि फिल्म खत्म होने के बाद वह अपने आप को रोक नहीं पाए और पहले उन्होंने हमें गले लगाया और फिर फूट-फूटकर रोने लगे।’

SANJU’ MOVIE REVIEW: कुर्सी छोड़ हिल भी नहीं पा रहे सिनेमाघरों में दर्शक, फिल्म को मिले 4 स्टार !

 

sanjay dutt reaction on sanju after screening

संजय दत्त ने दी पूरी छूट कहा- बनाओ सीक्वल
राजू हिरानी ने कहा,’संजय दत्त फिल्म देखकर बहुत खुश हुए, ‘उन्होंने कहा कि मैं और कहानी दूंगा इस फिल्म का सीक्वल बनना चाहिए। संजू में संजय दत्त कैमियो रोल का कैमियो रोल भी है। सोशल मीडिया पर संजू के इस सीन की फोटो लीक हुई है। इस सीन में संजय और रणबीर कपूर हाथ में अखबार लिए एक दूसरे को देख रहे हैं।डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक राजू हिरानी मेकर्स को लगा कि दर्शक चाहते हैं कि फिल्म में एक बार रियल संजय दत्त को दिखाया जाए। सोर्स के मुताबिक रणबीर को इससे आपत्ति नहीं थी।’

संजू’ रिपोर्ट: शोज हाउसफुल, फैंस में जबरदस्त क्रेज, हर सीन पर तालियां और सिटी

 

sanjay dutt reaction on sanju after screening

फिल्म की कहानी
कहानी संजय दत्त (रणबीर) को पांच साल की जेल की सजा की खबर से शुरू होती है। इसके बाद संजय अपनी जिंदगी पर किताब लिखवाने के लिए फेमस राइटर विन्नी रॉय (अनुष्का शर्मा) से मिलता है और अपनी कहानी बताना शुरू करता है। इसमें संजू को ड्रग्स की लत, पिता से नाराजगी, मां की मौत, दोस्ती, गर्लफ्रेंड, टेरेरिस्ट होने का आरोप लगना, जेल जाना आदि घटनाओं को शामिल किया गया है।

sanjay dutt reaction on sanju after screening

ट्रेंडिंग वीडियो