
Arjun Kapoor Pulled Urfi javed
Arjun Kapoor Attracted Urfi: मशहूर फैशन डीजाइन गौरव गुप्ता के स्टोर लॉन्च पर पूरा बॉलीवुड नजर आया। एक्टर और एक्ट्रेसेस की भीड़ में फैशन इंडस्ट्री के कई नामचीन चेहरे चमकते दमकते अंदाज में दिखे। जया बच्चन जोकि अक्सर ऐसी पार्टिज से दूर रहती हैं वह भी इस पार्टी का हिस्सा बनी। जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की बेटी स्वेता नंदा, करीना कपूर, सैफ अली खान, हुमा कुरैशी, कियारा आडवाणी के अलावा इस पार्टी में वो चेहरा भी नजर आया जिसे देखकर सभी की धड़कने मिनटों में बढ़ जाती हैं। जिसके ड्रेसिंग सेंस को देखकर अच्छे-अच्छों का दिल डोल जाता है। जी हां यहां बात हो रही है सोशल मीडिया संसेशन उर्फी जावेद की। अक्सर अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस से सबको 440 वोल्ट का झटका देने वाली उर्फी भी इस पार्टी में इतराते नजर आईं। उनको देखकर किसी की भी सांसे पलभर के लिए तो रुक ही जाएंगी। उर्फी का गेटअप इस बार उनके दोस्त फैशन डिजाइनर ने नहीं डिजाइन किया था बल्कि उनका यह लुक खुद गौरव गुप्ता ने तैयार किया था।
(Arjun Kapoor Pulled Uorfi Javed) गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) की पार्टी में उर्फी का लुक देखकर कोई भी उनको अपना दिल निकालकर दे देगा। शिमरी थाई स्लिट ड्रेस के साथ बिकिनी में उर्फी का चमचमाता लुक हर किसी को अपनी ओर खिंचता नजर आया। (Urfi Javed) उर्फी जावेद के लेटेस्ट लुक को देखकर जहां सबकी सांसे रुकी की रुकी रह गईं तो वहीं पार्टी में मौजूद एक बॉलीवुड एक्टर ऐसा भी था जिसने उर्फी (Urfi) को देखते ही अपनी ओर अचानक ऐसे खींचा की जिसे देखकर उर्फी भी दंग रह गईं। वैसे इसमें गलती उस एक्टर की है ही नहीं क्योंकि उर्फी का लुक कुछ ज्यादा ही अटरेक्टिव और रिवीलिंग लग रह था।
यह भी पढ़ें : यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो प्रेग्नेंट पत्नियों के बाद तीसरी शादी के बारें में किया खुलासा
उर्फी ने इस स्पेशल मौके पर सिल्वर चमचमाती ब्रालेट बिकिनी के साथ सिल्वर शिमरी ड्रेस कैरी किया था। इसके साथ ही उर्फी का ग्लॉसी मेकअप 440 वोल्ट झटके से कम नहीं था। इस स्टाइलिश और खूबसूरत लुक के साथ एक्ट्रेस ने हेयर स्टाइल तो ऐसा किया की वो किसी अप्सरा से भी बेहद हसीन दिख रहीं थीं। उर्फी का यह लुक उनका अब तक के सबसे हॉट और सिजिलिंग लुक में से एक था।
उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के इस लुक को देखकर जिस शख्स का मन मचल गया वह कोई और नहीं बल्कि बी-टाउन के हैंडसम हंक और मलाइका अरोड़ा के लेटेस्ट बॉयफ्रेंड हैं। जी हां आपने बिल्कुल सही समझा वह हैं अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)। हुआ यूं कि अर्जुन कपूर कैमरे के सामने फोटो खिंचवा रहे थे, और अचानक ही वहां से उर्फी जा रहीं थीं कि अर्जुन ने उनका हाथ भरी महफिल में सबके सामने खींच लिया, जिससे एक बार तो उर्फी भी सहम गई। फिर अर्जुन उनसे बात करने लगे और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। सबसे बेखबर अर्जुन कपूर की इस हरकत को देखकर खुद उर्फी (Uorfi) के साथ ही वहां पर मौजूद सभी लोग दंग रह गए। आप खुद ही इस वीडियो में देख लें कि किस तरह से अर्जुन कपूर ने उर्फी को अपनी इस हरकत से डरा दिया था। वैल वैल वैल अब इस वीडियो को देखने के बाद मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का क्या रिएक्शन होगा वह देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़ें : पठान का तहलका, 39वें दिन शाहरुख-दीपिका की फिल्म के ताबातोड़ कलेक्शन ने मचाया गदर
Updated on:
05 Mar 2023 08:59 pm
Published on:
05 Mar 2023 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
