
Shah Rukh Khan
Shah Rukh KhanVideo: बॉलीवुड किंग खान यानी की शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। इसके बाद 22 मार्च को पठान ओटीटी पर धूम मचा रही है। रिलीज से पहले फिल्म 'पठान' का शाहरुख, दीपिका और जॉन अब्राहम ने स्टाइलिश अंदाज से वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर प्रमोशन किया था। इसके अलावा उन्होंने आस्क एसआरके (AskSRK) सेशन के दौरान सोशल मीडिया पर फैंस के साथ मजेदार सवाल-जवाब किए थे। अब एक बार फिर से एक्टर ने फैंस के मजेदार सवालों के जवाब दिए हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म के गाने 'झूमे जो पठान' को लेकर भी खास बात कही है। बॉलीवुड बादशाह का यह लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 'पठान' (Pathaan) के गाने में दीपिका को लेकर अफसोस जताया है। एक्टर ने तो यहां तक कह दिया है कि वह अगर इस महिला से पहले मिले होते तो शायद वह दीपिका को पठान के सॉन्ग में रिप्लेस करके इस महिला को कास्ट करना पसंद करते। लेकिन अगर आप इस बात की वजह के पीछे का सच जानेंगे को यह आपको जरूर हैरान कर देगी।
शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख फैंस के कमेंट को पढ़ रहे हैं। दरअसल, गुरुवार को इंस्टाग्राम पर प्राइम वीडियो ने शाहरुख के इस वीडियो को शेयर किया है। शाहरुख ने वीडियो में कहा कि 'मेरे पास आपके कुछ कमेंट, कुछ वीडियो और आपके कुछ सवाल हैं। मैं उनका जवाब देने की कोशिश करने जा रहा हूं।'
इसके बाद शाहरुख अपने टैब पर एक वायरल वीडियो देखते हैं, जिसमें एक बूढ़ी महिला फिल्म के गाने 'झूमे जो पठान' पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद किंग खान मुस्कुराने लगते हैं और कहते हैं कि 'सच में यह बहुत प्यारा है। ऐसा करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद मीना जी। अगर, मैंने आपको पहले डांस करते हुए देखा होता तो शायद हम दीपिका से नहीं, आपसे गाने में डांस करने के लिए कहते। मुझे यकीन है कि दीपिका भी इस बात का बुरा नहीं मानतीं।'
फिल्म पठान अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर दर्शकों का दिल जीत रही है। ओटीटी पर 'पठान' को डिलीटेड सीन्स के साथ रिलीज किया गया है। अब फैंस डिलीटेड सीन्स को देखने के बाद इसे दोबारा थिएटर में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही इन सीन्स को सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन इब्राहिम ने लीड रोल निभाया है।
यह भी पढ़ें : 225 करोड़ रुपए में बनी Tiger 3 का लीक हुआ Salman Khan और Shah Rukh Khan का कैमियो
Published on:
23 Mar 2023 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
