scriptShahid Kapoor Farhan Akhtar Reached IIFA 2022 Riding A Donkey | सूट-बूट में चश्मा लगाए गधे पर सवार होकर IIFA पहुंचे थे Shahid Kapoor, फरहान ने पूछा - 'कितना देती है?' | Patrika News

सूट-बूट में चश्मा लगाए गधे पर सवार होकर IIFA पहुंचे थे Shahid Kapoor, फरहान ने पूछा - 'कितना देती है?'

Published: Jun 13, 2022 09:58:18 am

Submitted by:

Vandana Saini

IIFA 2022 का समापन कुछ दिनों पहले ही हो चुका है, लेकिन इवेंट से अभी भी कुछ अनदेखी फोटो-वीडियो वायरल हो रही है. आज शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है.

Shahid Kapoor Farhan Akhtar IIFA 2022
Shahid Kapoor Farhan Akhtar IIFA 2022
इस साल IIFA 2022 का आगाज अबू आधी के यास आइलैंड पह हुआ. इस मेगा इवेंट में बड़े से लेकर छोटे, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सभी स्टार्स का तांता लगा रहा, जिनकी खूब सारी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली, जिसके बाद कुछ दिन पहले इस इवेंट का समापन भी हो चुका है, लेकिन अभी भी वहां की कुछ ऐसी अनदेखी फोटो-वीडियो हैं, जो अभी भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. ऐसी की एक मजेदार वीडियो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की सामने आई है.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.