‘दुनिया खत्म होने का एक और संकेत’, Dhinchak Pooja ने इस हॉलीवुड गाने को किया रीक्रिएट; यूजर्स कह रहे ऐसी बातें
An IIFA moment that lives in our heads rent-free!
— IIFA (@IIFA) June 12, 2022
Celebrate all the remarkable moments 𝐓𝐎𝐃𝐀𝐘! Watch IIFA Flashback on Colors, 4 PM onwards.#IIFA2022 @shahidkapoor @FarOutAkhtar @ColorsTV pic.twitter.com/nhf0OFB9pC
शाहिद की इस बात पर फरहान अख्तर कहते हैं कि 'गधे भी यही सोच रहे होंगे'. इसके बाद वो कहते हैं कि 'मुझे कहना चाहिए कि पप्पू, नाइस राइड'. फरहान की इस बात पर शाहिद उनका शुक्रिया अदा करते हैं. इसके बाद फरहान अख्तर गधे की तरफ इशारा करते हुए शाहिद से पूछते हैं कि 'कितना देती है?', जिसका जबाव देते हुए शाहिद कहते हैं कि 'सुबह में दो बार और शाम में दो बार'. इसके बाद फरहान कनफ्यूज हो जाते हैं और पूछते हैं 'आप क्या बोल रहे हो?'. तब शाहिद कहते हैं 'दूध'. दोनों के इस पर वहां मौजूद सभी सितारें और ऑडियंस खूब हंस पड़ती है.
Shahid Kapoor ??s stunning tribute to Bappi Lahiri stole our hearts! Click here to know the highlights of his performance - https://t.co/Ae0AUKPM4N pic.twitter.com/SkxlE0JnrA
— IIFA (@IIFA) June 12, 2022
इतना ही नहीं वीडियो सामने आने के बाद दोनों के फैंस को भी उनकी एंट्री काफी मजेदार लगी. साथ ही फैंस भी उनके इस वीडियो पर काफी मजेदार जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखता है 'ये मेरे अभी तक के फेवरिट IIFA Awards 2022 थे'. बता दें कि इस साल इवेंट की मेजबानी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan), रितेश देशमुख और मनीष पॉल करेंगे. इसमें शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही अपनी-अपनी परफॉरमेंस दी.