
शाहरुख खान ने राम चरण को कहा- 'इडली वड़ा'
Shah Rukh Khan Ram Charan: जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में हंगामा हो गया है। शाहरुख खान पर अब साउथ के सुपरस्टार राम चरण के फैंस अपना गुस्सा उतार रहे हैं। फैंस ने किंग खान की क्लास लगा दी हैं। ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि शाहरुख खान ने राम चरण को एक परफॉर्मेंस के दौरान 'इडली' कह दिया।
राम चरण की पत्नी कोनिडेला उपासना की मेकअप आर्टिस्ट ने शाहरुख खान पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है। प्री-वेडिंग फंक्शन में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान मंच पर RRR फिल्म के हिट गाने 'नाटू-नाटू' पर डांस कर रहे थे। तब शाहरुख ने राम चरण को स्टेज पर बुलाया और मजाक करते हुए राम चरण को 'इडली वड़ा' कहा। इस पर राम चरण चुप रहे पर उनकी पत्नी की मेकअप आर्टिस्ट और उनके फैंस को ये टिप्पणी गलत लगी।
उपासना की मेकअप आर्टिस्ट जेबा हसन ने अपने इस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा- 'बेंड इडली वड़ा राम चरण कहां है तू। राम चरण जैसे सुपरस्टार के लिए इतना अपमानजनक।' जेबा ने आगे कहा- साउथ के स्टार्स की इज्जत और सम्मान नहीं होता। यह काफी अजीब है कि हर कोई हमें कम फीस देता है क्योंकि हम साउथ इंडिया से है। वहीं, दिल्ली या मुंबई के एक्टर को एक ही चीज के लिए तीन गुना पैसा दिया जाता है।
शाहरुख खान को लेकर अब कई नेटिजन्स ट्विटर पर भड़क रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- एक साउथ के डायरेक्टर ने उनको इतनी बड़ी हिट फिल्म दी और शाहरुख इडली कहकर साउथ इंडियन के साथ नक्सलवादी बर्ताव कर रहे हैं।
Published on:
05 Mar 2024 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
