
shahrukh khan instagram photo
बॅालीवुड इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान इन दिनों एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा संग अपकमिंग फिल्म 'जीरो' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म को निर्देशक आनंद एल राय बना रहे हैं। आजकल हर दिन कैटरीना और शाहरुख फिल्म के सेट से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
शाहरुख खान को याद आया फिल्म 'डर' का सीन
हाल में किंग खान ने शूट के दौरान कैटरीना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। फोटो के साथ उन्होंने सुपरहिट फिल्म डर के 25 साल पुराने सीन को रिक्रिएट भी किया। उन्होंने कैटरीना की फोटो के साथ तस्वीर साझा कर उसपर कैप्शन लिखा,
' तुम आइस्क्रीम नहीं खाती हो। तुम बहुत मेहनत से काम करती हो. तुमने मुझे डर की याद करा दी है। आई लव यू Kkkk Katrina।
एक लापता लड़की की खोज में जुटे एक्टर फरहान अख्तर , ट्विटर पर मांगी मदद!
फिल्म 'जीरो' में कैटरीना और अनुष्का का किरदार
इस फिल्म में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक वैज्ञानिक का किरदार निभा रही हैं। वहीं कैटरीना का किरदार तो सबसे निराला है। कैटरीना फिल्म 'जीरो' में पियक्कड़ बनी हैं। बिना शराब के वे रह नहीं पातीं। शराब की लत से वे काफी परेशान रहती हैं और इससे छुटकारा पाने की कोशिश में लगी रहती है।
फिल्म 'जीरो' को लेकर कैटरीना ने बताई खास बात
फिल्म को लेकर एक और खास बात पता चली है। कैटरीना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया," फिल्म में पहले 'जीरो' का किरदार मैं अदा करने वाली थी। उस वक्त फिल्म का नाम था "कैटरीना मेरी जान"। फिल्म की कास्ट कुछ और ही थी और उस समय शाहरुख फिल्म का हिस्सा नहीं थे।" मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग खत्म होने वाली है और इस साल के अंत में क्रिसमस के मौके पर फिल्म रिलीज की जा सकती है।
Updated on:
18 Mar 2018 12:36 pm
Published on:
18 Mar 2018 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
