
Shakti Kapoor ने दी थी जैकी श्रॉफ को पहला घर खरीदने की सलाह, 'सा रे गा मा पा लील चैंप्स' पर शेयर की स्टोरी
मुंबई। अभिनेता शक्ति कपूर ( Shakti Kapoor ) ने खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने अपने दोस्त, अभिनेता जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff ) को अपना पहला घर खरीदने के लिए मनाया था।
यादों के गलियारों में गोते लगाते शक्ति कपूर ने कहा, 'जैकी को हमेशा कारों के प्रति आकर्षण था और जब वह शहर में एक छोटे से घर में रहता था, तो उसने हमेशा सुनिश्चित किया कि वह एक नई कार खरीदेगा। यहां तक कि गोविंदा और सलमान खान भी इस ट्रेंड का हिस्सा थे। लेकिन जैकी की मां चिंतित थी और उन्होंने शक्ति से जैकी को घर खरीदने के लिए मनाने के लिए कहा।'
शक्ति ने कहा, 'उनकी मां जानती थीं कि जैकी मुझे बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं और मेरी बात सुनेंगे। हालांकि, वह जरूरतमंद लोगों को पैसे दान करते थे, खासकर सड़कों पर रहने वाले लोगों को। ऐसे में उन्हें अपने धर्मार्थ कार्य को रोकने के लिए उन्हें आश्वस्त करना एक चुनौती थी।'
उन्होंने याद करते हुए कहा, 'मैंने उन्हें अपने सिर के ऊपर अपनी छत होने के महत्व को समझाया। मैंने उन्हें अपना घर खरीदने के बाद अपना नेक और धर्मार्थ काम करने के लिए मनाया। अगली बात जो मुझे याद है वह कि जैकी का मुझे फोन आया, उन्होंने बताया कि उन्होंने एक बहुत बड़ा घर खरीदा है।'
शक्ति ने 'सा रे गा मा पा लील चैंप्स' के सेट पर जैकी के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की। पेशेवर रूप से जैकी श्रॉफ और शक्ति कपूर ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। इसमें 'हीरो', 'हलचल', और 'बंधन' जैसी फिल्में शामिल हैं।
सुशांत पर बन रही फिल्म में शक्ति
हाल ही खबर आई थी कि शक्ति को स्वर्गीय अभिनेता सुशांत के जीवन से प्रेरित एक आगामी फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' में एक नार्कोटिक्स अधिकारी के रूप में कास्ट किया गया है। वह नार्कोटिक्स अधिकारी का और सुधा चंद्रन फिल्म में सीबीआई अधिकारी की भूमिका निभाएंगी। कास्टिंग हो रही है, फिल्मांकन शुरू होना बाकी है।' खबर यह भी है कि सुशांत पर फिल्म बनाना अब मुश्किल हो सकता है। बताया जाता है कि सुशांत से जुड़े हर तरह की सामग्री का कंट्रोल सुशांत के परिवार ने ले लिया है। ऐसे में निर्माताओं को पहले सुशांत के परिवार से अनुमति लेनी होगी।
Published on:
10 Oct 2020 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
