
शेफाली जरीवाला( फोटो सोर्स: शेफाली जरीवाला X)
Shefali Jariwala: टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकीं शेफाली जरीवाला भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन वो हमेंशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगी। दरअसल 'कांटा लगा' गाने से मशहूर हुईं शेफाली की लाइफ बाहर से जितनी ग्लैमरस दिखती थी, अंदर से उतनी ही दर्दभरी जिंदगी से गुजर रही थी।
शेफाली जरीवाला ने एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उन्होनें अपने पहले पति के साथ रिश्ते में बहुत कुछ सहा था और वो एक अब्यूसिव मैरिज में थीं, जहां उन्हें मानसिक और भावनात्मक तौर पर बहुत टॉर्चर झेला है। शेफाली जरीवाला ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि वो अपने 7 साल बड़े पराग त्यादी से शादी की और शादी के 11 साल बाद भी वो मां नहीं बन पाई। शेफाली ने पारस के पॉडकास्ट में कहा था कि वो जब 12 साल की थीं। तब से ही से बच्चा गोद लेने का मन रही थीं। लेकिन कानूनी पचड़ों के कारण ये संभव नहीं हो पाया था।
शेफाली के लिए तलाक लेना आसान नहीं था। उन्होंने बहुत सोच-समझकर ये फैसला लिया, क्योंकि समाज और परिवार से भी उन्हें काफी दवाब सहना था। लेकिन अपनी मेंटल हेल्थ को बचाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया। इसके साथ ही इनके टॉर्चर और टूटे रिश्ते का असर उनकी मानसिक स्थिति पर भी पड़ा। शेफाली डिप्रेशन में चली गई थीं। उन्होंने इस फेज में खुद को बहुत अकेला और कमजोर महसूस किया था। खैर, शेफाली का 2009 में तलाक हो गया और वे धीरे-धीरे इससे निकलीं। इसके बाद से उन्होनें करियर पर फोकस करना शुरु कर दिया।
बता दें कि शेफाली ने एक्टिंग और रियलिटी शोज़ में अपनी वापसी की। 'बिग बॉस 13' में भी उन्होंने हिस्सा लिया। इसके साथ ही शेफाली ने अपने दमदार अंदाज और लुक से लोगों का दिल जीता। अब 'कांटा लगा गर्ल' हमारे बीच नहीं है। लेकिन इनकी कहानी हमारे बीच हमेशा रहेगी।
Published on:
28 Jun 2025 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
