Sohail Khan की पत्नी सीमा खान ने जलन के कारण इस एक्ट्रेस के बालों में लगा दी थी च्यूइंगम
नई दिल्लीPublished: Dec 18, 2020 09:44:33 am
- सोहेल खान और सीमा को पहली नजर में हुआ था प्यार
- घरवालों के न मानने पर दोनों ने भागकर की थी शादी


Sohail Khan Seema Khan
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। 20 दिसंबर, 1970 को जन्मे सोहेल ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने की कोशिश की। लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। हालांकि उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान एक अच्छे निर्माता-निर्देशक की बनाई है। बताया जाता है सोहेल को उनके भाई सलमान खान ने निर्माता-निर्देशक बनने की सलाह दी थी। बतौर निर्देशक उनकी पहली सफल फिल्म प्यार किया तो डरना क्या थी। प्रोफेशन लाइफ के अलावा सोहेल खान अपनी निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में रहते हैं।