
sonakshi sinha
साल में एक दिन ऐसा आता है जिस दिन लोग दूसरों के साथ प्रेंक करते हैं। यह तारीख है 1 अप्रेल। इस दिन को 'अप्रैल फूल डे' के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी खूब एंजॉय करते हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 1 अप्रेल को अपने साथ हुए मजाक के बारे में बताया।
अजय ने आॅफर किया गाजर का हलवा:
सोनाक्षी ने 'LOL APRIL' नाम के शो के दौरान बताया, 'मैं अपनी एक फिल्म की शूटिंग पटियाला में अजय के साथ कर रही थी। उसी दौरान मैं अजय और फिल्म की पूरी टीम के साथ डिनर के लिए गई थी। इस दौरान अजय ने मुझे गाजर का हलवा दिया और खाने को कहा।'
कपिल शर्मा का यह कॉमेडियन 4 महीने से गायब, दोस्त ने ढूंढने की लगाई गुहार
गाजर का हलवा बता खिलाया मिर्ची का पेस्ट:
सोनाक्षी ने बताया, 'मुझे गाजर का हलवा बिल्कुल पसंद नहीं है। इसके बावजूद मैंने उनके कहने पर बिना कुछ सोचे एक चम्मच हलवा चखा। दिखने में तो वो गाजर का हलवा था लेकिन असल में गाजर का हलवा नहीं बल्कि मिर्ची से बना पेस्ट था।'
श्रीदेवी की दोनों बेटियां पहुंची भंसाली के आॅफिस, क्या मिल गया उनकी फिल्म में रोल?
लगातार निकलते रहे आंखों से आंसू:
वह बताती हैं, 'मिर्ची वाला हलवा खाने के बाद मेरी जो हालत हुई मैं बयां नहीं कर सकती। मेरी आंखों से आंसू लगातार निकलते रहे। मैं उस किस्से को कभी नहीं भूल पाएंगी। उस दिन को याद कर आज भी मैं डर जाती हूं।'
Updated on:
31 Mar 2018 03:56 pm
Published on:
31 Mar 2018 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
