बॉलीवुड

सलमान को सुपरस्टार बनाने वाले सूरज बड़जात्या नहीं सह पाए थे पिता की बेइज्जती

सूरज बड़जात्या ही वह डायरेक्टर हैं, जिन्होंनेे सलमान खान को सुपरस्टार बना दिया

2 min read
Feb 22, 2018
Suraj Barjatya and Salman

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट पारिवारिक फिल्में दी हैं। सूरज बड़जात्या ही वह डायरेक्टर हैं, जिन्होंनेे सलमान खान को सुपरस्टार बना दिया। सलमान खान ने 'मैंने प्यार किया', 'हम साथ साथ हैं', 'हम आपके हैं कौन' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने ही किया। साथ ही सलमान ने 'प्रेम रतन धन पायो' में भी काम किया, यह फिल्म भी सुपरहिट रही। यह फिल्म भी राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले ही बनी है। राजश्री प्रोडक्शन को पारिवारिक फिल्मों के लिए जाना जाता है। सूरज बड़जात्या का जन्म 22 फरवरी 1964 को मुंबई में हुआ था।

'सारांश'से की करियर की शुरुआत:
सूरज ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'सारांश' से असिस्टेंट के रूप में की थी। इसके बाद इन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया।

ये भी पढ़ें

सलमान खान की ये 6 फिल्में मचा सकती थी धमाल लेकिन नहीं हो पाई रिलीज

सलमान को दिलाई इंडस्ट्री में पहचान:
सलमान खान को सही मायने में सूरज बड़जात्या ने ही इंडस्ट्री में पहचान दिलाई। सलमान खान फिल्म 'मैंने प्यार किया' से काफी फेमस हो गए थे। इसके बाद सलमान ने 'हम आपके हैं कौन' से इंडस्ट्री में एक नया मुकाम पाया। इन फिल्मों का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने ही किया था। इन फिल्मों से ही सलमान को एक रोमांटिक हीरो के रूप में देखा जाने लगा।

कम नंबर पर पिता को सुननी पड़ी खरी खोटी:

एक साक्षात्कार में सूरज बड़जात्या ने अपने बचपन के एक किस्से का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि वे शुरुआत में पढ़ाई में कमजोर थे और जैसे तैसे पास हो जाया करते थे। उन्होंने बताया था कि जब वे दसवीं कक्षा में थे तो उनके बहुत कम नंबर आए थे। उनके पिता को एडमिशन के लिए एचआर कॉलेज में साथ जाना पड़ा। इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल ने सूरज बड़जात्या के पिता को काफी खरी-खोटी सुनाई। सूरज बड़जात्या के पिता ये सब चुपचाप सुनते रहे। पिता की बेइज्जती देखने के बाद उन्होंने आगे मन से पढ़ाई की और हमेशा फर्स्ट आए।

ये भी पढ़ें

Happy Birthday : ‘संस्कारी’ फिल्में करोड़ों कमा सकती हैं, इसकी जीती—जागती मिसाल हैं सूरज बड़जात्या

Published on:
22 Feb 2018 04:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर